एल्डा फाउंडेशन द्वारा सर्वाइकल कैंसर पर जागरूकता अभियान चलाया गया

https://todaynewsindia.com/a-house-collapses-in-greater-noida-killing-four-labourers/

एल्डा फाउंडेशन द्वारा सर्वाइकल कैंसर पर जागरूकता अभियान चलाया गया

दो स्कूलों में सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन लगाई,700 बालिकाओं को सेनेटरी पैड वितरित किए

देहरादून । एल्डा फ़ाउंडेशन ने आज सच में ज़मीन पर काम किया है, और वही काम जो सबसे ज़्यादा जरूरी है, लेकिन अक्सर चर्चा में नहीं आता। पीएम श्री सत्येंद्र चौहान राजकीय इंटर कॉलेज सेलाकुई और राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सहसपुर में महावारी स्वच्छता और सर्वाइकल कैंसर पर बड़ा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह सिर्फ औपचारिकता नहीं थी—दोनों स्कूलों की करीब 700 लड़कियों को वह जानकारी दी गई, जो उनकी सेहत, सुरक्षा और भविष्य के लिए अनिवार्य है।

कार्यक्रम के दौरान विशेषज्ञों ने माहवारी से जुड़े मिथकों, हाइजीन, नियमित जांच की आवश्यकता और सर्वाइकल कैंसर से बचाव के तरीके बेहद सरल भाषा में समझाए। खास बात यह रही कि एल्डा फाउंडेशन ने लड़कियों की असली जरूरत को पहचानते हुए सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीनें दोनों विद्यालयों में स्थापित कराईं। साथ ही छात्राओं को सैनिटरी पैड्स का वितरण भी किया गया, ताकि जागरूकता सिर्फ भाषण तक न रहे, बल्कि व्यवहारिक सुविधा भी स्कूलों में उपलब्ध हो।

संस्था की ओर से डॉ. पूजा, गीतू टंडन और गुलिस्ता ने अपनी विशेषज्ञता और अनुभव साझा किया। वहीं देहरादून से ओहो रेडियो की टीम, विशेष रूप से हिमांशु, ने कार्यक्रम को सफल बनाने में खास भूमिका निभाई। टीम ने छात्राओं के साथ खुलकर संवाद किया और इस महत्वपूर्ण विषय पर बातचीत को सहज बनाने में मदद की।

स्कूल प्रबंधन ने भी इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि माहवारी स्वच्छता को लेकर अभी भी समाज में कई झिझकें और भ्रांतियां हैं, जिन्हें दूर करने के लिए ऐसे कार्यक्रम लगातार होने चाहिए। लड़कियों ने खुद महसूस किया कि इस तरह की जानकारी उन्हें पहले कभी इतनी विस्तार से नहीं मिली थी।

कुल मिलाकर—एल्डा फाउंडेशन की यह पहल सिर्फ एक दिन का कार्यक्रम नहीं, बल्कि छात्राओं को एक सुरक्षित और जागरूक भविष्य देने की दिशा में बड़ा कदम साबित हुई।