काठमांडू में ‘ग्लोबल स्टार अवॉर्ड 2025’ का भव्य आयोजन, 46 से अधिक विशिष्ट हस्तियां सम्मानित

काठमांडू में ‘ग्लोबल स्टार अवॉर्ड 2025’ का भव्य आयोजन, 46 से अधिक विशिष्ट हस्तियां सम्मानित काठमांडू। दक्ष इंटरनेशनल द्वारा आयोजित ‘ग्लोबल स्टार अवॉर्ड 2025’ शनिवार को नेपाल पुलिस क्लब के ब्लू पैविलियन हॉल में अत्यंत भव्य और गरिमामय माहौल में सम्पन्न हुआ। वरिष्ठ मेकअप आर्टिस्ट एवं दक्ष इंटरनेशनल के अध्यक्ष टेकराज पांडे की अध्यक्षता में आयोजित इस समारोह में नेपाल के राजनीतिक, सांस्कृतिक, सामाजिक, व्यवसायिक और रचनात्मक जगत की दर्जनों प्रमुख हस्तियों ने शिरकत की। दो चरणों में हुआ सम्मान समारोह कार्यक्रम को दो चरणों में विभाजित किया गया था। पहले चरण में विशेष सम्मान कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें प्रमुख अतिथि के रूप में सांसद एवं नेपाली कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ. चंद्र भंडारी उपस्थित रहे। इस दौरान समाज सेवा, शिक्षा, पत्रकारिता, स्वास्थ्य, साहित्य, पर्यटन और महिला सशक्तिकरण सहित विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले व्यक्तित्वों को सम्मानित किया गया। दूसरे चरण में मुख्य अवॉर्ड समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री झलनाथ खनाल मुख्य अतिथि रहे। इस अवसर पर गीत-संगीत, सौंदर्यकला, सिनेमा, अभिनय, निर्देशन, फैशन डिजाइन, सामाजिक सेवा सहित 40 से अधिक विधाओं में उत्कृष्ट योगदान देने वाले व्यक्तियों और संस्थाओं को ‘ग्लोबल स्टार अवॉर्ड 2025’ से नवाज़ा गया। विशिष्ट अतिथियों की मौजूदगी पुरस्कार वितरण के लिए वरिष्ठ संगीतकार एवं गायक शम्भुजित बासकोटा, अभिनेत्री सनी रौनियार, अभिनेत्री चैत्यदेवी, अभिनेता-निर्देशक रमेश बुढाथोकी, अभिनेता रमेश उप्रेती, अभिनेता उत्तम केसी, प्रो. डॉ. बाबूराम गौतम, डॉ. सीता ढुंगाना, डॉ. सुशीलजंग शाह, डॉ. अपर्णा शाह, नेपाली सेना के ब्रिगेडियर जनरल राजन अधिकारी तथा जोनसन खड़का सहित कई गणमान्य व्यक्तित्व मंच पर मौजूद रहे। नेपाली प्रतिभाओं को मिला मंच समारोह में वरिष्ठ गायक सिताराम पोखरेल, लोकप्रिय गायिका अंजु पंत, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर राजेन्द्र लुइटेल, अभिनेत्री एवं सामाजिक कार्यकर्ता शांता तामांग, हास्य कलाकार गोपाल ढकाल ‘छन्दे’ सहित कई दिग्गजों को सम्मानित किया गया। इसके साथ ही सौंदर्य सेवा, उद्यमशीलता, आध्यात्मिक सेवा, प्रवासी नेपाली सांस्कृतिक योगदान, लोकगीत, पॉप संगीत, नेल आर्ट, फोटोग्राफी और पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हस्तियों को भी मंच पर सम्मान प्रदान किया गया। युवाओं व उद्यमियों को प्रोत्साहन युवा उद्यमियों में निशु झा (Ribbon Entertainment), सुबास श्रेष्ठ, बलराम कार्की, संदीप खनाल, सुनील अर्याल, मंदिरा सिटौला और बालकृष्ण पोखरेल को उनके रचनात्मक कार्य के लिए सराहा गया। धार्मिक व आध्यात्मिक सेवा में योगदान हेतु विनोद कार्की ‘मोहनिको महाराज’, सरु पुन ‘माता’ और श्याम बहादुर महत ‘हारती माता’ को सम्मानित किया गया। प्रवासी नेपाली संस्कृति के संवाहक के रूप में हरि कर्माचार्य (अमेरिका) और केशव आचार्य (दुबई) को ‘प्रवासी प्रेरणा’ सम्मान दिया गया। विशेष पुरस्कार कार्यक्रम के विशेष पुरस्कार विजेताओं में शामिल हैं— अलोन रेशम (सर्वश्रेष्ठ निर्देशक–संगीत वीडियो) अमित सापकोटा (श्रेष्ठ लोकगायक) आनंद कार्की (लोकप्रिय गायक) अश्रु महर्जन (फैशन कोरियोग्राफर) भगवती लमिछाने (श्रेष्ठ महिला मॉडल) भावना पंत (प्रेरणादायी युवा पायलट) बिरेंद्र हमाल (श्रेष्ठ नाट्य निर्देशक) डिना गुरुङ (अंतरराष्ट्रीय फैशन डिजाइनर) एलिना चौहान (लोकप्रिय गायिका) गीता उप्रेती (मेकअप आर्टिस्ट) गोविन्द कडेल ‘आँसु’ (श्रेष्ठ गीतकार) मदनकृष्ण श्रेष्ठ/त्रिप्ती खड्का (लोकप्रिय युगल गायक) मञ्जु थापा गुरुङ (श्रेष्ठ तीज गायिका) रेशम सापकोटा (दशक का लोकगायक सम्मान) रीमा विश्वकर्मा (लोकप्रिय महिला मॉडल) सुरज थापा (श्रेष्ठ कार्यक्रम निर्देशक) सुमी पराजुली (भावनात्मक स्वर गायिका) सुनिता कुँवर (सेलिब्रिटी टैटू आर्टिस्ट) सुनिता लिम्बू (श्रेष्ठ नेल टेक्नीशियन) कला और संस्कृति को बढ़ावा अध्यक्ष टेकराज पांडे ने बताया कि ‘ग्लोबल स्टार अवॉर्ड’ का मुख्य उद्देश्य नेपाली प्रतिभाओं की पहचान करना, उन्हें सम्मानित करना और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उनकी उपलब्धियों को सामने लाना है। उनका मानना है कि यह आयोजन नेपाली कला, संस्कृति, सेवा और रचनात्मकता को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभाएगा और आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करेगा। कार्यक्रम का संचालन चर्चित संचारकर्मी प्रियंका प्रसाई ने किया, जबकि आधिकारिक फोटोग्राफी की जिम्मेदारी प्रतिष्ठित फोटोग्राफर बद्री थापा ने संभाली। यह भव्य आयोजन न केवल सम्मान समारोह था, बल्कि समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले व्यक्तित्वों की मेहनत, लगन और रचनात्मकता को एक मंच पर लाकर भावी पीढ़ी को प्रेरित करने का महत्वपूर्ण प्रयास भी रहा।

काठमांडू में ‘ग्लोबल स्टार अवॉर्ड 2025’ का भव्य आयोजन, 46 से अधिक विशिष्ट हस्तियां सम्मानित