स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत स्वच्छता शपथ दिलायी गई
शहरी विकास निदेशालय, उत्तराखंड एवं जिलाधिकारी महोदय से प्राप्त निर्देशों के क्रम में नगर पालिका परिषद, गदरपुर द्वारा स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत “

शहरी विकास निदेशालय, उत्तराखंड एवं जिलाधिकारी महोदय से प्राप्त निर्देशों के क्रम में नगर पालिका परिषद, गदरपुर द्वारा स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत “एक दिन, एक घंटा, एक साथ” कार्यक्रम में आज दिनांक 25-09-25 को प्रातः 8:00 बजे से 09:00 बजे तक वार्ड न० 06 आवास विकास स्थित खुशीराम पार्क में मा० अध्यक्ष महोदय श्री मनोज गुम्बर जी अधिशासी अधिकारी श्री कैलाश सिंह पटवाल एवं समस्त सभासदगणों की उपस्थिति में लगभग 200 लोगों स्वच्छता शपथ दिलायी गई, जिसके बाद सभी के द्वारा श्रमदान किया गया एवं वृक्षारोपण किया गया, इसके अतिरिक्त शहर के सभी स्कूलों में सभी बच्चों एवं अध्यापकों सहित लगभग 5,000 से अधिक लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। उक्त कार्यक्रम में शहर के सभी गणमान्य नागरिक आंगनवाड़ी कार्यकत्रिया, नगर पालिका स्टॉफ, पर्यावण मित्र उपस्थित रहें।