जिला न्यायालय परिसर में नव नियुक्त पीएलवी का चार दिवसीय प्रशिक्षण प्रारंभ

रूद्रपुर 12 नवंबर, 2025 (सू0 वि0)- जिला न्यायालय परिसर में नव नियुक्त पैरा लिगल वालन्टीयर्स को 04 दिवसीय 12 नवम्बर से 15 नवम्बर तक प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

जिला न्यायालय परिसर में नव नियुक्त पीएलवी का चार दिवसीय प्रशिक्षण प्रारंभ

रूद्रपुर 12 नवंबर, 2025 (सू0 वि0)- जिला न्यायालय परिसर में नव नियुक्त पैरा लिगल वालन्टीयर्स को 04 दिवसीय 12 नवम्बर से 15 नवम्बर तक प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण कार्यक्रम का जिला न्यायाधीश सिकन्द कुमार त्यागी ने दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया। 
       जिला न्यायाधीश ने पीएलवी को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह प्रशिक्षण अति महत्वपूर्ण है, इसलिए सभी पीएलवी प्रशिक्षण को गम्भीरता से लें व अपनी दक्षता बढ़ाये। उन्होने कहा कि भारतीय संविधान में सभी को समानता का अधिकार है। इसलिए जागरूक होकर सभी को अपने कर्तव्यो  का पालन करना है। उन्होने कहा कि विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा सभी गरीब तबके के की जनता को कानूनी सहायता देकर सुलभ न्याय दिलाना है व योजनाओं को हकदार तक पहुंचाना भी है। इसमे पीएलवी के महत्वपूर्ण भूमिका होती है इसलिए सभी पीएलवी अच्छी तरह प्रशिक्षण लेकर अपना योगदान व सेवा दे। प्रशिक्षण लीगल एवं डिफ्रेंस काउंसिल मौ0 मिराज व लुबीना पारूल द्वारा दिया जा रहा है।  
       सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण योगेन्द्र कुमार सागर ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा कानूनी सहायता दी जाती है तथा ऐसा व्यक्ति जिसका जनपद के न्यायालयो में पति-पत्नी के वैवाहिक विवाद मामले, मोटर दुर्घटना मुआवजा, घरेलु हिंसा, चैक अनादरण मामले, वाणिज्यिक लेनदेन सम्बन्धित, सर्विस समबन्धी, फौजदारी के शमनीय प्रकृति के मामले, उपभोक्ता विवाद मामले, ऋण वसूली मामले, बंटवारा सम्बन्धी, बेदखली मामले, भूमि अधिग्रहण सम्बन्धित तथा अन्य सुसंगत दीवानी मामलों का मध्यस्थता कर सुलह समझौते के आधार पर निस्तारित किये जाते है। 
     प्रशिक्षण कार्यक्रम में 32 नव नियुक्त पीएलवी प्रशिक्षण ले रहे है।