श्री रामलीला अनाज मंडी में श्री राम ध्वज की स्थापना
गदरपुर । सम्मानित धर्मप्रेमी जनता के सहयोग से 20 सितंबर से आयोजित की जाने वाली श्रीरामलीला कार्यक्रम मंचन से पूर्व श्री राम ध्वज यात्रा का आयोजन किया गया । श्री राम ध्वज यात्रा दिनाँक 14 सितंबर

गदरपुर । सम्मानित धर्मप्रेमी जनता के सहयोग से 20 सितंबर से आयोजित की जाने वाली श्रीरामलीला कार्यक्रम मंचन से पूर्व श्री राम ध्वज यात्रा का आयोजन किया गया । श्री राम ध्वज यात्रा दिनाँक 14 सितंबर दिन रविवार प्रातः 8:30 बजे श्री सतीमठ मंदिर सकैनिया मोड़ से प्रारम्भ होकर मुख्य बाजार , पुरातन सनातन धर्म मन्दिर एवं सनातन धर्म मन्दिर बुध बाजार पर पहुंचने पर सनातन धर्म मंदिर के अध्यक्ष राजकुमार भुड्डी ने स्वागत करते हुए सम्मान पूर्वक श्री राम जी का जयकारा लगाया तत्पश्चात रामलीला भवन अनाज मंडी पहुंची । श्री राम ध्वज के साथ ढोल नगाड़ों की धुन के बीच श्री राम रामलीला भवन अनाज मंडी पर ध्वज स्थापना के पश्चात् सूक्ष्म जलपान का वितरण किया गया । इस मौके पर श्री रामलीला कमेटी अध्यक्ष रविंद्र बजाज ,महामंत्री अशोक धीर ,कोषाध्यक्ष किशन अनेजा,राजकुमार भुड्डी, लेखराज भुड्डी,सोमनाथ छाबड़ा, कृष्णा बत्रा ,विजय छाबड़ा टीकम खेड़ा ,अनिल सुधा, जगमोहन बजाज ,कृष्ण सुधा, अशोक हुड़िया ,सतीश छाबड़ा, निर्मल नारंग ,अशोक पोपली, अशोक भुड्डी ,विशू अरोड़ा, अशोक सुधा ,कपिल चावला, रोहित पोपली, पारस धवन, अंकुर चावला ,अनमोल भुड्डी , नीरज गुंबर, गुलशन शर्मा सहित तमाम श्रद्धालु शामिल रहे ।