राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने थराली भेजी राहत सामग्री
ऋषिकेश: बीती रात चमोली जिले में थराली में आए जल प्रलय के बाद राहत बचाव का कार्य तेज किया गया है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने भी थराली में आपदा प्रभावितो

ऋषिकेश से प्रांत प्रचारक, मेयर ने भेजी दो ट्रक राशन किट
चित्र प्रतीकात्मक
उत्तराखंड ब्यूरो
ऋषिकेश: बीती रात चमोली जिले में थराली में आए जल प्रलय के बाद राहत बचाव का कार्य तेज किया गया है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने भी थराली में आपदा प्रभावितो के लिए दो ट्रक राशन किट और अन्य सामग्री भेजी है।
ऋषिकेश से प्रांत प्रचारक डॉ शैलेन्द्र जी, मेयर शंभू पासवान की मौजूदगी में इन वाहनों को रवाना किया गया।
ये राहत सामग्री,समाज के विभिन्न वर्गों द्वारा स्वेच्छा से दी गई है।
डॉ शैलेन्द्र ने बताया कि राहत सामग्री अन्य स्थानों से भी स्वयंसेवक एकत्र कर रहे है और उसे धराली थराली हर्षिल और अन्य आपदा प्रभावितों क्षेत्रों में भेजा जा रहा है। अभी तक दस ट्रक सामग्री भेजी जा चुकी है।
उन्होंने बताया कि राशन के अलावा दवाएं, पन्नी, कंबल, वस्त्र, नई चादरें आदि भी भेजी जा रही है।आपदा प्रभावित क्षेत्रों में संघ के स्वयंसेवकों द्वारा प्रशासन के साथ तालमेल करके जरूरतमंदों तक ये सहायता पहुंचाई जा रही है।
डॉ शैलेन्द्र ने बताया कि थराली में सरस्वती शिशु मंदिर को भी रात की बादल फटने की घटना से नुकसान पहुंचा है, अन्य भवन भी क्षतिग्रस्त हुए है। हमारी सर्वे टीम नुकसान का जायजा ले रही है। हमने जिला प्रशासन से जरूरत की वस्तुओं की सूची भी मांगी है।