काशीपुर में अवैध मजारों पर चला बुल्डोजर, धामी सरकार की कार्रवाई जारी

प्रदीप फुटेला काशीपुर, उधम सिंह नगर। उत्तराखंड की धामी सरकार द्वारा राज्यभर में चलाए जा रहे अवैध धार्मिक अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत काशीपुर के कुंडेश्वरी क्षेत्र में आज तड़के बड़ी कार्रवाई की गई। सरकारी सीलिंग भूमि पर बनी पाँच अवैध मजारों को प्रशासन ने बुल्डोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया। एसडीएम अभय प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि कुंडेश्वरी स्थित सरकारी आम बाग की सीलिंग भूमि पर ये धार्मिक ढांचे बिना किसी वैध दस्तावेजों के कब्जा जमाए हुए थे। प्रशासन ने 15 दिन पहले संबंधित खादिमों को नोटिस जारी कर भूमि स्वामित्व और निर्माण से संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा था। तय समयसीमा में दस्तावेज ना देने पर प्रशासन ने कार्रवाई को अंजाम दिया। कार्रवाई सुबह तड़के की गई, जिससे किसी प्रकार की सामाजिक या कानून व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न न हो। प्रशासन का दावा है कि ध्वस्त की गई संरचनाओं के स्थल पर अब कोई धार्मिक अवशेष नहीं बचा है। यह कार्रवाई मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में चलाए जा रहे व्यापक अभियान का हिस्सा है, जिसके अंतर्गत राज्य में सरकारी और वन भूमि पर अतिक्रमण कर बनाई गई अवैध मजारों, मज़ारनुमा ढांचों और अन्य धार्मिक अतिक्रमणों को हटाया जा रहा है। अब तक प्रदेशभर में 537 से अधिक अवैध मजारों को हटाया जा चुका है। मुख्यमंत्री धामी ने इस मुद्दे पर सख्त रुख अपनाते हुए स्पष्ट कहा है कि — > “देवभूमि उत्तराखंड में सरकारी ज़मीन पर हरी-नीली चादरें डालकर कब्जे की नियत से बनाई गई कोई भी अवैध संरचना बर्दाश्त नहीं की जाएगी।” सरकार का यह अभियान एक तरफ अवैध कब्जों के विरुद्ध कड़ा संदेश है, वहीं दूसरी ओर सामाजिक और धार्मिक संतुलन बनाए रखने की प्रशासनिक चुनौती भी इसके साथ जुड़ी हुई है। काशीपुर में हुई ताज़ा कार्रवाई यह दर्शाती है कि धामी सरकार धार्मिक आस्था के नाम पर हो रहे अतिक्रमण को लेकर अब "ज़ीरो टॉलरेंस" की नीति पर आगे बढ़ रही है। (रिपोर्ट: विशेष संवाददाता)

काशीपुर में अवैध मजारों पर चला बुल्डोजर, धामी सरकार की कार्रवाई जारी
काशीपुर में अवैध मजारों पर चला बुल्डोजर, धामी सरकार की कार्रवाई जारी