मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी में आपदा में सहयोग वाले कर्मियों को सम्मानित किया

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को पटेलनगर स्थित राजकीय दून मेडिकल कॉलेज में अर्पित फाउंडेशन द्वारा आयोजित “प्राइड मूवमेंट सम्मान समारोह” में

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी में आपदा में सहयोग वाले कर्मियों को सम्मानित किया

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को पटेलनगर स्थित राजकीय दून मेडिकल कॉलेज में अर्पित फाउंडेशन द्वारा आयोजित “प्राइड मूवमेंट सम्मान समारोह” में आपदा राहत एवं बचाव कार्यों में योगदान देने वाले एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस और आईटीबीपी के जांबाज कर्मियों को सम्मानित किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि ये सम्मान उन कर्मियों के प्रति कृतज्ञता का प्रतीक है, जिन्होंने आपदा के
दौरान अपनी जान की परवाह किए बिना मानव जीवन की रक्षा की। उन्होंने केदारनाथ (2013), चमोली (2021), जोशीमठ धंसाव (2023) सहित हालिया आपदाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि हर संकट की घड़ी में हमारे राहतकर्मी “ग्राउंड जीरो” पर डटे रहे।

मुख्यमंत्री धामी ने सिल्क्यारा टनल बचाव अभियान को याद करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और बाबा बोखनाग के आशीर्वाद से अभियान सफल हो सका। उन्होंने प्रधानमंत्री और गृह मंत्री का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री ने आपदा पीड़ितों के लिए 1200 करोड़ रुपये की विशेष सहायता राशि प्रदान की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा केवल सड़कों और भवनों को ही नहीं, बल्कि लोगों के आत्मविश्वास को भी चोट पहुंचाती है। इसलिए राज्य सरकार पुनर्वास और आजीविका सुधार पर विशेष ध्यान दे रही है। एसडीआरएफ को अत्याधुनिक रेस्क्यू गियर, ड्रोन और सैटेलाइट आधारित मॉनिटरिंग उपकरण उपलब्ध कराए गए हैं, वहीं आपदा मित्र योजना के तहत गांव-गांव में युवाओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि सरकार ने आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण को स्कूल-कॉलेजों में शामिल करने की प्रक्रिया भी प्रारंभ कर दी है, ताकि आने वाली पीढ़ी आपदाओं से बेहतर ढंग से निपट सके।

इस अवसर पर विधायक प्रेमचंद अग्रवाल, स्वामी रूपेन्द्र प्रकाश, श्री कृष्ण गिरी महाराज, एडीजी वी. मुरूगेशन एवं कार्यक्रम संयोजक हनी पाठक उपस्थित रहे।