धामी सरकार ने फिर शुरू किया सरकारी जमीनों से अवैध कब्जों की मुक्ति का अभियान
देहरादून: एक अल्प विराम के बाद उत्तराखंड में सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाने का अभियान एक बार फिर शुरू हो गया है। हरिद्वार में आगामी कुंभ को देखते हुए प्रशासन ने अतिक्रमण
हरिद्वार कुंभ क्षेत्र में चले बुल्डोजर अखाड़ों के लिए दी जानी वाली भूमि पर मुस्लिम वन गुज्जरों के अवैध कब्जे
देहरादून: एक अल्प विराम के बाद उत्तराखंड में सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाने का अभियान एक बार फिर शुरू हो गया है। हरिद्वार में आगामी कुंभ को देखते हुए प्रशासन ने अतिक्रमण हटाओ अभियान में तेजी लाई है।
डीएम हरिद्वार मयूर दीक्षित ने बताया कि कुंभ क्षेत्र में जहां अखाड़ों को भूमि आबंटित की जाती है वहां बड़ी संख्या में अवैध रूप से लोग काबिज है जिन्हें पूर्व में मुनादी करके सरकारी भूमि खाली करने की चेतावनी दी गई थी।आज लालजीवाला गुज्जर बस्ती में प्रशासन की टीम ने पुलिस फोर्स के साथ वहां किए गए अतिक्रमण को ध्वस्त करते हुए अपनी भूमि कब्जा मुक्त करते हुए बोर्ड लगा दिया।
डीएम श्री दीक्षित ने बताया कि शासन के निर्देशों के तहत पूरे जिले में सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाने का काम तेज किया गया है। अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दे दी गई है कि वे स्वयं अपने कब्जे हटा ले अन्यथा प्रशासन अपनी कारवाई करेगा।
जानकारी के मुताबिक कुंभ क्षेत्र की सरकारी भूमि पर यूपी से आए मुस्लिम वन गुज्जरों ने अवैध रूप से बसावट कर ली है,ये वो भूमि है जोकि कुंभ के दौरान हिंदू अखाड़ों को दी जाती रही है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने समस्त सरकारी विभागों को कहा है कि वे अपने अपने क्षेत्रों में सर्वे करने के बाद सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाने का काम तेज करें । श्री धामी ने कहा कि किसी भी सूरत में अवैध कब्जे बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे।
उल्लेखनीय है कि धामी सरकार अभी तक 9500 एकड़ से अधिक सरकारी भूमि कब्जा मुक्त करवा चुकी है।


News Desk 

