विधान सभा ,राज्य स्थापना का रजत वर्ष के विशेष सत्र में धामी की दो टूक
देहरादून: राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष पर आयोजित विधान सभा के विशेष सत्र में विपक्ष कांग्रेस ने बीजेपी की धामी सरकार पर मजार तोड़ने,एक समुदाय को भयभीत करने
अवैध मजारों, सरकारी भूमि पर अतिक्रमण के खिलाफ अभियान जारी रहेगा
देहरादून: राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष पर आयोजित विधान सभा के विशेष सत्र में विपक्ष कांग्रेस ने बीजेपी की धामी सरकार पर मजार तोड़ने,एक समुदाय को भयभीत करने का आरोप लगाया, जिसपर मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कहा कि सरकार विधि विधान से चलती है।
विधानसभा के विशेष सत्र ने जसपुर के विधायक आदेश चौहान ने कहा कि धामी सरकार ने एक समुदाय विशेष को निशाने पर लिया है, मजारों को तोड़ने के आरोप लगाते हुए कांग्रेस विधायक ने कहा कि धार्मिक उन्माद फैलाने से विकास की बात नहीं हो सकती। विधायक का इशारा मुस्लिम समुदाय की तरफ था और उन्होंने सरकार पर एक के बाद एक कई आरोप लगाए।उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि नौकरशाही जन प्रतिनिधियों की बात नहीं सुनती।
इन आरोपों का सदन के नेता के रूप में जवाब देते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सरकार कानून का पालन करती हुई चलती है। हमारी सरकार भी उसी विधि विधान से चल रही है ।किसी समुदाय विशेष को तंग किए जाने के आरोप पर उन्होंने कहा कि कहीं भी सरकारी भूमि पर हरी चादर,नीली चादर कहीं पीली चादर डाल कर अवैध कब्जों को सरकार बर्दाश्त नहीं करेगी ,ये अतिक्रमण कानून के दायरे में हटाया गया है और आगे भी ये अभियान चलता रहेगा।
कांग्रेस विधायक आदेश चौहान जो कभी बीजेपी में हुआ करते थे कांग्रेस में जाने और विधायक बन जाने के उपरांत उनके बयान मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति से ओतप्रोत रहते आए है। सदन में दिए उनके बयान और उसका जवाब सीएम पुष्कर सिंह धामी द्वारा दिए जाने के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है।


News Desk 

