जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने मंगलवार को मंडी में आयोजित तहसील दिवस में अधिकारियों को दिये निर्देश

जसपुर 19 अगस्त 2025 (सू.वि.)- तहसील दिवस में आयी समस्याओं को अधिकारी गंभीरता से लेते हुए त्वरित गति से निस्तारित करना सुनिश्चित करंे यह निर्देश जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने

जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने मंगलवार को मंडी में आयोजित तहसील दिवस में अधिकारियों को दिये निर्देश

जसपुर 19 अगस्त 2025 (सू.वि.)- तहसील दिवस में आयी समस्याओं को अधिकारी गंभीरता से लेते हुए त्वरित गति से निस्तारित करना सुनिश्चित करंे यह निर्देश जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने मंगलवार को मंडी में आयोजित तहसील दिवस में अधिकारियों को दिये। उन्होने कहा कि जनता की समस्याओं का त्वरित निस्तारण सरकार की प्राथमिकता है, इसलिए तहसील दिवस में पंजीकृत समस्याओं को निर्धारित समय सीमा के भीतर निस्तारित करना सुनिश्चित करें। उन्होने पंजीकृत समास्याओं को जन समर्पण पोर्टल पर भी अपलोड करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाई गयी समस्याओं का त्वरित निस्तारण करें। जिलाधिकारी ने कहा कि समस्या जिस स्तर की है उसी स्तर पर समाधान करना सुनिश्चित करें ताकि लोगों को अनावश्यक परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होेन कहा जसपुर को आदर्श ब्लाक, नगर पालिका बनाने का प्रयास किया जायेगा। इस दौरान उन्होने सभी नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को बधाई दी। उन्होने आगामी 23 जुलाई शनिवार को नगर पालिका सभागार में सभाषदो, ग्राम प्रधानो,बीडीसी सदस्यों को योजनाओं की जानकारियां देने व चिकित्सा शिविर लगाने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी व जिला विकास अधिकारी को दिये। 
        मंडी परिसर में आयोजित तहसील दिवस में पेंशन, जन्म प्रमाण पत्र, पेयजल, सड़क निर्माण व मरम्मत, विद्युत , नलकूप, पेंशन, नगर पालिका आदि से सम्बन्धित 87 शिकायतें पंजीकृत हुई जिसमे से लगभग 40 शिकायतों/समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया।
        तहसील दिवस में  ग्राम आंगतपुर निवासी परवीन सिंह ने दोनो भाईयों के भूमि खाते अलग-अलग कराने का अनुरोध किया। जिसपर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी को जांच कर निस्तारण करने के निर्देश दिये। एडवोकेट चौधरी कपिल सिंह ने आवारा पशुओ को रोक-थाम करने का अनुरोध किया। जिसपर जिलाधिकारी ने कहा कि आवारा पशुओं के लिए गौशालाएं बनाई जा रही हैं, उन्होंने तहसीलदार,अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को पालतू जानवरों को छोड़ने वाले पर कारवाई करने के निर्देश भी दिए। नई बस्ती निवासी मसूद अली ने भवन को नाम में दर्ज करने का अनुरोध किया। जिसपर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी व अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को जांच कर कार्यवाही करने निर्देश दिये। लक्ष्मीनगर कालोनी निवासी रविमणि चौहान ने लक्ष्मीनगर कालोनी में पानी की टंकी बनाने  व पाइप लाईन डलवाने का अनुरोध किया। जिसपर जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका व अधिशासी अभियंता जल निगम को जसपुर नगर पुर्नगठन योजना के अन्तर्गत कार्य कराने के निर्देश दिये। ई ई जल निगम ने बताया कि जसपुर नगर पेयजल योजना का पुनर्गठन डीपीआर प्रस्ताव 1.47 करोड़ बनाया गया है।सभासद करन सिंह ने मनसा पट्टी कालोनी में विद्युत लाईन ठीक कराने वार्ड नं0-03 मौहल्ला नत्था सिंह में पीने के पानी की समस्या दूर कराने का अनुरोध किया। जिसपर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता विद्युत को शीघ्र विद्युत लाईन को ठीक कराने व अधिशासी अभियंता जल संस्थान को पाइप लाईन डालकर शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। ग्राम गूलरगोजी निवासी कमला देवी ने फीका नदी के तेज बहाव व बारिश से गन्ने की फसल नुकसान होने पर मुआवजा दिलाने का अनुरोध किया। जिसपर जिलाधिकारी ने  मुख्य कृषि अधिकारी को फसल नुकसान का आंकलन , भूमि संरक्षण अधिकारी को उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिये। मौहल्ला गुजरातियान अनिल कुमार जोशी ने शमशान घाट की भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराने का अनुरोध किया। जिसपर उप जिलाधिकारी को शीघ्र जांच कर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिये। ग्रामवासी मौहल्ला पट्टी चौहान ने बुद्धनगर माईनर के किनाने खेड़ा लक्ष्मीपुर मार्ग का मरम्मत कराने का अनुरोध किया। जिसपर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता सिंचाई व लोनिवि को शीघ्र मार्ग का मरम्मत कराने के निर्देश दिये। ग्राम भोगपुर डाम तीरथनगर निवासी सलमान खान व ग्राम बढियोवाला निवासी ने पुत्री का जन्म प्रमाण पत्र बनाने का अनुरोध किया। जिस पर जिलाधिकारी ने सीएमओ को शिविर लगाकर प्रमाण पत्र जारी करने के निर्देश दिये। ग्राम गौरा फार्म निवासी मोहित त्यागी ने एचएच-74 से ग्राम गौरा फार्म तक 02 किमी तक सड़क निर्माण कराने के अनुरोध किया। जिसपर जिलाधिकारी ने अधिशासी गन्ना विकास विभाग व अभियंता लोनिवि को कार्ययोजना बनाकर सड़क निर्माण प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिये। ग्राम ढाडीपुरा निवासी रामवती ने बृद्धा पेंशन दिलाने का अनुरोध किया। जिसपर जिलाधिकारी ने जिला समाज कल्याण अधिकारी को जांच कर बृद्धा पेंशन दिलाने  के निर्देश दिये। 
        जिलाधिकारी ने कहा कि तहसील दिवस में जनता व जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाई गई समस्याओं को गम्भीरता से लेते हुए समयबद्ध तरीके से निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि जन समस्याओं का निस्तारण व जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता है, इसलिए सभी अधिकारी क्षेत्रों में जाकर जन समस्याओं को सुने व उनका निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को बधाई दी।
         जिलाधिकारी ने तहसील दिवस में अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियो का वेतन रोकने के निर्देश दिये। इस दौरान उन्होने विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टालो का निरीक्षण भी किया। 
        तहसील दिवस में पूर्व विधायक डॉ0 शैलेन्द्र मोहन सिंघल, अध्यक्ष नगर पालिका नौसाद सम्राट, ब्लाक प्रमुख अनूप कौर, जिलाध्यक्ष  मनोज पाल, उप जिलाधिकारी सीएस चौहान, सीएमओ डॉ0 केके अग्रवाल, जिला विकास अधिकारी सुशील मोहन डोभाल, मुख्य शिक्षा अधिकारी केएस रावत, मुख्य उद्यान अधिकारी एसके शर्मा, सहायक निदेशक दुग्ध राजेन्द्र सिंह, सहायक निदेशक मत्स्य संजय कुमार छिम्वाल, अधिशासी अभियंता सिंचाई एके जौन, लघु सिंचाई सुशील कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरुद्ध, जिला प्रोवेशन अधिकारी व्योमा जैन, जिला पर्यटन अधिकारी लता बिष्ट, जिला कार्यक्रम अधिकारी मुकुल चौधरी, खण्ड विकास अधिकारी केके पाण्डे आदि उपस्थित थे।