गदरपुर पुलिस ने अश्लीलता व छेड़खानी करने वाले युवक को चाकू सहित दबोचा

गदरपुर, 13 सितम्बर। थाना गदरपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक महिला से अश्लीलता और छेड़खानी करने वाले युवक को अवैध चाकू सहित गिरफ्तार कर लिया।

गदरपुर पुलिस ने अश्लीलता व छेड़खानी करने वाले युवक को चाकू सहित दबोचा

गदरपुर, 13 सितम्बर। थाना गदरपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक महिला से अश्लीलता और छेड़खानी करने वाले युवक को अवैध चाकू सहित गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के अनुसार पीड़िता ने तहरीर देकर बताया कि मोहम्मद गुड्डू नामक युवक पिछले एक महीने से ऑफिस आते-जाते समय महतोष क्षेत्र हाईवे पर उसका पीछा करता था। आरोपी बाइक (संख्या UK18S-2215) से चलते हुए महिला के साथ अशोभनीय हरकतें करता, जबरन बाइक पर बैठाने की कोशिश करता और कई बार छीना-झपटी करने की भी घटना को अंजाम देता था। पीड़िता की शिकायत पर थाना गदरपुर में FIR संख्या 260/2025, धारा 74/75(2)/78(2) BNS के तहत मामला दर्ज किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना गदरपुर पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए मुखबिर की सूचना पर भाखड़ा क्षेत्र से आरोपी को दबोचा। आरोपी की पहचान मोहम्मद गुड्डू पुत्र मोहम्मद यामीन, निवासी सरवरखेड़ा थाना कुंडा, जनपद ऊधमसिंह नगर (उम्र 24 वर्ष) के रूप में हुई। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल के साथ एक नाजायज चाकू बरामद किया गया। बरामदगी के आधार पर मुकदमे में धारा 4/25 आर्म्स एक्ट भी जोड़ी गई है।

गिरफ्तारी की कार्रवाई में थाना प्रभारी जसवीर सिंह चौहान, उपनिरीक्षक नीमा बोहरा, कान्स्टेबल उमेश जोशी, कुन्दन सिंह और मोहन भट्ट शामिल रहे। पुलिस ने बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है और उसके आपराधिक इतिहास की भी जानकारी जुटाई जा रही है।