नानकमत्ता गुरुद्वारे के बाबा तरसेम सिंह हत्याकाण्ड में वांछित 25 हजार के ईनामी बदमाश बाबा अनूप सिंह को हरिद्वार STF ने किया गिरफ्तार
नानकमत्ता गुरुद्वारे के बाबा तरसेम सिंह हत्याकाण्ड में वांछित 25 हजार के ईनामी बदमाश बाबा अनूप सिंह को हरिद्वार STF ने किया गिरफ्तार

एसएसपी एसटीएफ नवनीत सिंह भुल्लर की मैनुअल पुलिसिंग ने कमाल कर दिखाया और एसटीएफ ने नानकमत्ता गुरुद्वारे के बाबा तरसेम सिंह हत्याकाण्ड में वांछित 25 हजार के ईनामी बदमाश बाबा अनूप सिंह को हरिद्वार के थाना श्यामपुर क्षेत्र गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि बाबा तरसेम सिंह हत्याकाण्ड के पश्चात अंडर ग्राउंड हुए बाबा अनूप सिंह तलाश में एसटीएफ ने कई राज्यों में छापेमारी की थी। तरसेम सिंह हत्याकांड में उत्तराखंड पुलिस अब तक 10 आरोपितों को गिरफ्तार कर चुकी है।
आपको बता देें कि उत्तराखण्ड के डीजीपी दीपम सेठ द्वारा विगत काफी समय से वांछित चल रहे ईनामी बदमाशों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे ‘विशेष अभियान’ के अन्तर्गत ठोस कार्यवाही करने हेतु अपने मातहतों को कड़े दिशा-निर्देश दिये गये हैं। उक्त निर्देशों के अनुपालन में एसएसपी एसटीएफ नवनीत सिंह भुल्लर द्वारा अपनी सभी टीमों को उत्तराखण्ड के ईनामी और गैंगस्टरों पर कड़ी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है, जिसके अनुक्रम में आज दिनांक 6-5-2025 को एसटीएफ द्वारा जनपद हरिद्वार के थाना श्यामपुर थाना क्षेत्र से आईपीसी की धारा 120बी, 302, 34, 307 व 3/25 आर्म्स एक्टट में थाना नानकमत्ता से वांछित 25000 रुपये के ईनामी अपराधी अनूप सिंह पुत्र सरदार राम सिंह निवासी नवाबगंज, बिलासपुर, जिला रामपुर हाल निवासी ग्राम रतनपुरा, पोस्ट प्रेमनगर, गदरपुर जनपद को गिरफ्तार कर लिया।