मुख्यमंत्री धामी की निगरानी में धराली में राहत-बचाव अभियान तेज

उत्तरकाशी, 8 अगस्त: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व और निगरानी में आपदा प्रभावित धराली क्षेत्र में राहत व बचाव अभियान युद्धस्तर पर जारी है। बीते तीन दिनों से मुख्यमंत्री उत्तरकाशी

मुख्यमंत्री धामी की निगरानी में धराली में राहत-बचाव अभियान तेज

उत्तरकाशी, 8 अगस्त: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व और निगरानी में आपदा प्रभावित धराली क्षेत्र में राहत व बचाव अभियान युद्धस्तर पर जारी है। बीते तीन दिनों से मुख्यमंत्री उत्तरकाशी में ही डटे हुए हैं और स्वयं रेस्क्यू ऑपरेशन की कमान संभाल रहे हैं।

आज सुबह उन्होंने जिला मुख्यालय के पास मातली हेलीपैड पहुंचकर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए और हेलीकॉप्टर से राहत सामग्री की खेप रवाना करवाई। सुबह 7 बजे से ही मातली हेलीपैड से हेलीकॉप्टरों की आवाजाही शुरू हो गई। दोपहर तक 128 लोगों को हर्षिल से हेलीकॉप्टर द्वारा मातली लाया जा चुका था।

मुख्यमंत्री आज एक बार फिर धराली क्षेत्र के भ्रमण पर रवाना हुए, ताकि मौके पर राहत कार्यों की प्रगति का जायजा ले सकें। प्रभावित इलाकों में लापता लोगों की तलाश, राहत सामग्री पहुंचाने और बुनियादी सुविधाओं की बहाली के लिए विभिन्न एजेंसियां लगातार काम कर रही हैं। हर्षिल और बगोरी में मोबाइल सेवा बहाल कर दी गई है।

रेस्क्यू किए गए लोगों को मातली और चिन्यालीसौड़ हेलीपैड पर लाया जा रहा है, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें उनके गंतव्य तक भेजा जा रहा है। अपराह्न 12 बजे तक चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी पर सेना के MI-17 और चिनुक हेलीकॉप्टरों से 74 लोगों को सुरक्षित निकाला जा चुका था। सभी को परिवहन की सुविधाओं के साथ सुरक्षित घर भेजा जा रहा है।