पंजाब आपदा राहत के लिए सचदेवा बंधुओं ने बढ़ाया मदद का हाथ

गदरपुर। समाज सेवा की मिसाल पेश करते हुए गदरपुर के प्रमुख व्यवसायी एवं समाजसेवी सचदेवा बंधु आगे आए हैं। आनंद ज्वेलर्स के प्रबंध निदेशक प्रेम सचदेवा और आनंदम ज्वेलर्स के प्रबंध

पंजाब आपदा राहत के लिए सचदेवा बंधुओं ने बढ़ाया मदद का हाथ

गदरपुर। समाज सेवा की मिसाल पेश करते हुए गदरपुर के प्रमुख व्यवसायी एवं समाजसेवी सचदेवा बंधु आगे आए हैं। आनंद ज्वेलर्स के प्रबंध निदेशक प्रेम सचदेवा और आनंदम ज्वेलर्स के प्रबंध निदेशक सुरेंद्र सचदेवा ने हाल ही में पंजाब में आई आपदा से प्रभावित लोगों की मदद के लिए सवा-सवा लाख रुपये की धनराशि गुरुद्वारा सिंह सभा, गदरपुर को भेंट की।

गुरुद्वारा सिंह सभा द्वारा पंजाब आपदा पीड़ितों की सहायता हेतु चलाए जा रहे राहत कार्यों के लिए यह आर्थिक सहयोग प्रदान किया गया है। इस अवसर पर गुरुद्वारा सिंह सभा गदरपुर के अध्यक्ष नरेंद्र ग्रोवर सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। सभी ने सचदेवा परिवार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह कदम समाज में सेवा और सहयोग की भावना को और मजबूत करेगा।

सचदेवा बंधु पहले भी समय-समय पर सामाजिक कार्यों में सहयोग देते रहे हैं। उनके इस दान को न केवल आपदा पीड़ितों के लिए राहतदायक बताया गया, बल्कि इसे समाज में संवेदनशीलता और मानवीय मूल्यों को बढ़ावा देने वाला कदम भी माना गया।

गदरपुर नगर के नागरिकों ने भी सचदेवा परिवार के इस योगदान की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्य समाज को प्रेरणा देने वाले हैं। आर्थिक सहयोग के साथ-साथ समाज सेवा की यह भावना आज के समय में अनुकरणीय है।

सचदेवा बंधुओं का यह योगदान इस बात का उदाहरण है कि यदि व्यापारी और समाज के संपन्न लोग आगे बढ़कर मदद करें तो आपदा प्रभावितों को बड़ी राहत मिल सकती है और समाज में सहयोग की परंपरा और मजबूत हो सकती है।