गदरपुर: बाढ़ पीड़ितों की मदद को आगे आए समाजसेवी लाल मुहम्मद बादशाह
गदरपुर। समाजसेवा की मिसाल कायम करते हुए गदरपुर के जाने-माने समाजसेवी लाल मुहम्मद बादशाह ने पंजाब में आई प्राकृतिक आपदा से प्रभावित परिवारों की सहायता के लिए बड़ा योगदान दिया है

गदरपुर। समाजसेवा की मिसाल कायम करते हुए गदरपुर के जाने-माने समाजसेवी लाल मुहम्मद बादशाह ने पंजाब में आई प्राकृतिक आपदा से प्रभावित परिवारों की सहायता के लिए बड़ा योगदान दिया है। उन्होंने गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी को 10 कुंतल चावल सौंपे, ताकि यह सामग्री ज़रूरतमंदों तक पहुंचाई जा सके।
गौरतलब है कि हाल ही में पंजाब के कई इलाकों में भारी बारिश और बाढ़ ने तबाही मचाई है। सैकड़ों परिवार बेघर हो गए हैं और लोगों को भोजन एवं अन्य जरूरी वस्तुओं की किल्लत झेलनी पड़ रही है। इस कठिन समय में गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी ने समाज से अपील की थी कि जाति-धर्म से ऊपर उठकर ज़रूरतमंदों की मदद की जाए। इसी आह्वान पर गदरपुर के लाल मुहम्मद बादशाह आगे आए और मदद का हाथ बढ़ाया।
लाल मुहम्मद बादशाह ने कहा कि "मुसीबत की घड़ी में इंसानियत सबसे बड़ा धर्म है। जब हमारे अपने देशवासी तकलीफ़ में हों तो हम सबको एकजुट होकर सहायता करनी चाहिए।" उन्होंने उम्मीद जताई कि उनके इस छोटे से प्रयास से अन्य लोग भी प्रेरित होंगे और बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आगे आएंगे।
गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी ने लाल मुहम्मद बादशाह के इस योगदान की सराहना करते हुए कहा कि उनकी मदद से पीड़ितों को राहत पहुंचाने के प्रयास और मज़बूत होंगे। साथ ही कमेटी ने दोहराया कि यह समय किसी जाति, धर्म या राजनीति का नहीं, बल्कि इंसानियत का है। सभी वर्गों से अपील की गई कि बाढ़ प्रभावित लोगों की सहायता में अपना योगदान अवश्य दें।
पंजाब में बाढ़ से प्रभावित लोगों तक यह राहत सामग्री जल्द पहुंचाई जाएगी। स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसे कार्य समाज में आपसी भाईचारे और मानवता की भावना को और प्रगाढ़ बनाते हैं।