स्मैक बरामदगी पर हंगामा, पुलिस पर हमला – गदरपुर थाना क्षेत्र में दो मुकदमे दर्ज

गदरपुर, 16 जुलाई: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनज़र गदरपुर पुलिस की विशेष चेकिंग अभियान के दौरान ग्राम खुशालपुर में मंगलवार को एक बड़ी कार्रवाई के तहत 24.01 ग्रा

स्मैक बरामदगी पर हंगामा, पुलिस पर हमला – गदरपुर थाना क्षेत्र में दो मुकदमे दर्ज

(कुमाऊँ केसरी संवाददाता, गदरपुर)

गदरपुर, 16 जुलाई: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनज़र गदरपुर पुलिस की विशेष चेकिंग अभियान के दौरान ग्राम खुशालपुर में मंगलवार को एक बड़ी कार्रवाई के तहत 24.01 ग्राम हेरोइन (स्मैक) बरामद की गई। लेकिन बरामदगी के साथ ही माहौल बेकाबू हो गया। स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ ने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया, जिससे हालात तनावपूर्ण हो गए।

थाना गदरपुर पुलिस टीम द्वारा की गई कार्रवाई के दौरान परमजीत सिंह पुत्र प्यारा सिंह निवासी ग्राम जसपुर डाम, थाना जसपुर, तथा अमरजीत सिंह एवं कमलजीत सिंह पुत्रगण सतपाल सिंह निवासी ग्राम खुशालपुर को संदेह के आधार पर रोका गया। तलाशी के दौरान काले रंग की पन्नी में 24.01 ग्राम स्मैक बरामद हुई, जिसकी पुष्टि विभागीय अनुभव के आधार पर की गई।

हालांकि, जब पुलिस आरोपी को पकड़कर अग्रिम कार्रवाई की प्रक्रिया में थी, तभी समय लगभग 16:13 बजे अमरजीत सिंह के घर के बाहर अचानक 20-25 लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और पुलिस कार्य में बाधा डालने लगी। भीड़ में शामिल लोगों ने लाठी-डंडों से लैस होकर पुलिस पर हमला कर दिया, गाली-गलौच की और धक्का-मुक्की करते हुए पुलिसकर्मियों की वर्दी तक फाड़ दी।

पुलिस ने बताया कि हमले में सुखदेव सिंह उर्फ रिंकू, ज्ञान सिंह, प्रिन्स, परमजीत कौर, सिमरन, रीना, बलविंदर कौर समेत अन्य करीब 10 अज्ञात व्यक्तियों ने पुलिस की टीम पर संगठित तरीके से हमला किया और मुख्य आरोपी परमजीत सिंह को बलपूर्वक छुड़ा ले जाने की कोशिश की।

घटना को गंभीरता से लेते हुए थाना गदरपुर में एफआईआर संख्या 205/2025 धारा 121(1)/132/221/352 बीएनएस के तहत अमरजीत सिंह समेत करीब 20-25 लोगों के विरुद्ध राजकार्य में बाधा, बलवा और पुलिस पर हमले के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है।

साथ ही, बरामद स्मैक के आधार पर एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत एफआईआर संख्या 204/2025 धारा 8/21/29 एनडीपीएस एक्ट के तहत परमजीत सिंह, अमरजीत सिंह और कमलजीत सिंह को नामजद कर मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

पुलिस का कहना है कि स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए बल प्रयोग करना पड़ा और अब नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज़ कर दिए गए हैं। गदरपुर थाना प्रभारी के अनुसार, कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।