स्वच्छ वायु सर्वेक्षण 2025 में उत्तराखंड की शानदार उपलब्धि
देहरादून 37वें से छलांग लगाकर 19वां स्थान
ऋषिकेश 31वें से उछलकर 14वां स्थान
काशीपुर 19वें से सुधारकर 18वां स्थान
सफलता के प्रमुख कारण
यांत्रिक सड़क सफाई से धूल नियंत्रण
ठोस अपशिष्ट एवं निर्माण मलबा प्रबंधन
हरित पट्टी विकास
उद्योगों में स्वच्छ ईंधन का उपयोग
स्मार्ट ट्रैफिक प्रबंधन प्रणाली
जनजागरूकता और सामुदायिक भागीदारी
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी ने इस उपलब्धि पर कहा...
“ये उपलब्धि सभी के लिए स्वच्छ वायु के प्रति उत्तराखंड की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।”
लक्ष्य आने वाले वर्षों में और रीयल-टाइम मॉनिटरिंग, नवाचार एवं जनसहभागिता से वायु गुणवत्ता में सुधार।


News Desk 

