“ब्यूटी आइकॉन इंडिया अवॉर्ड सीजन-6” में देश-विदेश की हस्तियों को मिलेगा सम्मान
“ब्यूटी आइकॉन इंडिया अवॉर्ड सीजन-6” में देश-विदेश की हस्तियों को मिलेगा सम्मान

रायपुर। आर्ना फाउंडेशन द्वारा आयोजित “ब्यूटी आइकॉन इंडिया अवॉर्ड सीजन-6 (2025)” का भव्य आयोजन इस वर्ष किया जा रहा है। यह कार्यक्रम ग्लोबल स्तर पर भारत की पहचान को मजबूत करने के साथ-साथ सामाजिक सरोकारों को भी आगे बढ़ाने का प्रयास करेगा। आयोजक रुना शर्मा ने बताया कि इस मंच का उद्देश्य केवल ग्लैमर या ब्यूटी तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज में जागरूकता और बदलाव लाने वाले अभियानों को भी सशक्त करना है।
इस समारोह में ग्लोबल आइकॉन ऑफ इंडिया और मानवता रत्न सम्मान से विभिन्न क्षेत्रों में योगदान देने वाली हस्तियों को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण के रूप में बॉलीवुड की वरिष्ठ अभिनेत्री जयंश्री अरोड़ा और इंटरनेशनल बॉलीवुड एक्ट्रेस एलेना तुतेजा उपस्थित रहेंगी। यह मंच उन लोगों को प्रोत्साहित करेगा जिन्होंने महिला सशक्तिकरण, बेटी बचाओ अभियान, नशा मुक्त भारत, पर्यावरण संरक्षण, पशु संरक्षण, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान दिया है।
रुना शर्मा ने बताया कि “ब्यूटी आइकॉन इंडिया” का मकसद केवल फैशन या सौंदर्य प्रतियोगिता नहीं, बल्कि सामाजिक जिम्मेदारियों को बढ़ावा देना भी है। उन्होंने कहा, “हम चाहते हैं कि युवा पीढ़ी न सिर्फ अपने करियर पर ध्यान दे, बल्कि समाज और पर्यावरण के प्रति भी जिम्मेदारी निभाए। यही कारण है कि इस मंच पर हम ‘गो ग्रीन’, ‘सेव एनिमल्स’, ‘डिजीज फ्री इंडिया’ और ‘सेव गर्ल चाइल्ड’ जैसे अभियानों को जोड़कर चला रहे हैं।”
इस आयोजन को VLCC स्कूल ऑफ ब्यूटी रायपुर ने पावर्ड बाय पार्टनर के रूप में और नवकार ज्वेलर्स ने को-पावर्ड बाय पार्टनर के रूप में सहयोग दिया है। वहीं, डिजिटल और विज्ञापन पार्टनर के रूप में प्रिसा सॉफ्ट सॉल्यूशन की अहम भूमिका रहेगी।
कार्यक्रम में देश-विदेश से कई प्रतिष्ठित हस्तियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और कलाकारों के शामिल होने की उम्मीद है। आयोजकों का मानना है कि इस तरह के मंच समाज के लिए प्रेरणा का काम करते हैं और नई पीढ़ी को सही दिशा दिखाते हैं।
रुना शर्मा ने कहा, “हमारा प्रयास रहेगा कि यह अवॉर्ड सिर्फ एक सम्मान न होकर एक प्रेरणा बने, जो लोगों को सामाजिक जिम्मेदारियों की ओर अग्रसर करे।”