मतगणना कार्मिकों को मास्टर ट्रेनरों द्वारा 03 पालियों में दिया गया प्रशिक्षण

रुद्रपुर, 28 जुलाई 2025: त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 को  निष्पक्ष एवं पारदर्शिता से मतगणना सम्पन्न कराने हेतु गॉधी हॉल पंतनगर में मतगणना कार्मिकों को मास्टर ट्रेनरों द्वारा 03 पालियों में

मतगणना कार्मिकों को मास्टर ट्रेनरों द्वारा 03 पालियों में दिया गया प्रशिक्षण

रुद्रपुर, 28 जुलाई 2025: त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 को  निष्पक्ष एवं पारदर्शिता से मतगणना सम्पन्न कराने हेतु गॉधी हॉल पंतनगर में मतगणना कार्मिकों को मास्टर ट्रेनरों द्वारा 03 पालियों में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में कार्मिकों को सम्बोधित करते हुए नोडल प्रशिक्षण सुशील मोहन डोभाल ने कहा कि 31 जुलाई गुरूवार को प्रातः 8 बजे से मतगणना प्रारम्भ होगी इसलिए प्रातः 08 बजे से प्रारम्भ होने वाली सभी मतगणना कार्मिक प्रातः 6 बजे व द्वितीय पाली में प्रारम्भ होने वाली मतगणना कार्मिक सांय 04 बजे अपने-अपने मतगणना स्थल पर पहुंचना सुनिश्चित करेगें।

       मास्टर ट्रेनर नरेश चन्द्र दुर्गापाल ने बताया कि विकास खण्ड खटीमा की मतगणना मण्डी स्थल खटीमा में होगी। इसी तरह विकास खण्ड सितारगंज की मतगणना नवीन मण्डी सितारगंज में, विकास खण्ड रूद्रपुर की पीएम श्री अटल उत्कृष्ठ आदित्य नाथ झा रा0इ0का0 रूद्रपुर में, विकास खण्ड गदरपुर की मतगणना नवीन मण्डी गदरपुर में, विकास खण्ड बाजपुर की मतगणना इण्टर मीडिएट कालेज बाजपुर में, विकास खण्ड काशीपुर की मतगणना नवीन फल मण्डी काशीपुर में व विकास खण्ड जसपुर की मतगणना बीएसबी इण्टर कालेज जसपुर में की जायेगी। उन्होने सभी मतगणना सुपरवाईजरो व मतगणना सहायकों को निर्देशित करते हुए कहा कि मतगणना निर्वाचन का अतिमहत्वपूर्ण कार्य है इसलिए सभी कार्मिक निष्पक्ष, धैर्यपूर्वक व सावधानी से मतगणना सम्पन्न कराना सुनिश्चित करेगें।  उन्होने बताया कि मतगणना कार्य हेतु 500 मतगणना सुपरवाईजर व 2000 मतगणना सहायक कुल 2500 कार्मिक लगाये गये है। उन्होने बताया कि विकास खण्ड खटीमा की मतगणना हेतु 30 टेबिल, सितारगंज की मतगणना हेतु 40 टेबिल, रूद्रपुर की मतगणना हेतु 26 टेबिल, गदरपुर की मतगणना हेतु 34 टेबिल, बाजपुर की मतगणना हेतु 35 टेबिल, काशीपुर की मतगणना हेतु 34 टेबिल व विकास खण्ड की मतगणना हेतु 26 टेबिल लगाये गये है।

       मास्टर ट्रेनर हरीश दनाई, संजीव बुधौरी व प्रभुदयाल ममगाई ने गहनता से मतगणना प्रशिक्षण देते हुए कहा कि सभी मतगणना सुपरवाईजर व मतगणना सहायक अपने दायित्वो का निर्वहन करना सुनिश्चित करेगें। उन्होने कहा कि मतगणना कार्मिक यह सुनिश्चित करेगें कि जो मतपेटी उनके टेबल पर आ रही है वह उसी टेबल हेतु आवंटित है। उसके उपरांत मतपेटी में पड़े मतपत्रो को अपने प्रपत्रों में अंकित करेगे। इसके बाद मतपेटी की सील टैग प्रत्याशियों के मतगणना अभिकर्ताओं को अनिवार्य रूप से दिखायेगें, उनके सन्तुष्ट होने के बाद मतपेटी की सील टैग काटेगें व मतपेटी को खोलकर मतपत्रों को टेबिल पर उलट देगें तथा मतपेटी को पूर्ण खाली करके अभिकर्ताओं को दिखायेगें कि अब मतपेटी में कोई मतपत्र बचा नही है। उसके उपरांत मतपत्रों की सदस्य ग्राम पंचायत, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य व जिला पंचायत सदस्यों की अलग-अलग 50-50 की गड्डीयां बनायेगें।

        इस दौरान रिटर्निंग आफिसर जिला पंचायत एपी बाजपेयी सहित सभी विकास खण्डों के रिटर्निगं आफिसर, सहायक रिटर्निंग आफिसर व नोडल कार्मिक केएस रावत, सहायक नोडल हरेन्द्र मिश्रा, जिला पंचायतराज अधिकारी विद्या सिंह सोमनाल आदि मौजूद थे।