खेमपुर जिला पंचायत सीट पर 28 जुलाई को होगा पुनर्मतदान, प्रशासन ने की तैयारी तेज

रुद्रपुर, 26 जुलाई 2025: जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने जानकारी दी है कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन

खेमपुर जिला पंचायत सीट पर 28 जुलाई को होगा पुनर्मतदान, प्रशासन ने की तैयारी तेज

रुद्रपुर, 26 जुलाई 2025: जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने जानकारी दी है कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन के अंतर्गत विकासखंड गदरपुर के मतदान केंद्र संख्या-84, राजकीय प्राथमिक विद्यालय खानपुर पश्चिम (कक्ष संख्या-02) पर जिला पंचायत सदस्य पद (वार्ड संख्या-20 खेमपुर) के लिए 28 जुलाई 2025 को पुनर्मतदान कराया जाएगा।

यह मतदान प्रातः 08:00 बजे से सायं 05:00 बजे तक संपन्न होगा।

जिलाधिकारी ने आरओ (रिटर्निंग अधिकारी), विकास खंड गदरपुर और विकास अधिकारी गदरपुर को निर्देशित किया है कि पुनर्मतदान की सूचना को व्यापक रूप से फैलाया जाए। उन्होंने विशेष रूप से कहा कि यह प्रचार डुगडुगी बजवाकर तथा अन्य माध्यमों से किया जाए, ताकि मतदान केंद्र संख्या-84 के सभी पात्र मतदाता इस जानकारी से अवगत हो सकें और शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित किया जा सके।

प्रशासन ने निर्वाचन प्रक्रिया को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां शुरू कर दी हैं।