देवभूमि आइकॉन अवॉर्ड 2025 का गदरपुर में होगा आयोजन
गदरपुर। कुमाऊं केसरी अखबार के स्थापना दिवस पर इस वर्ष का देवभूमि आइकॉन अवॉर्ड 2025 का आयोजन 4 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा जिसमें गुमनाम हस्तियों को एक मंच
कुमाऊं केसरी अखबार के स्थापना दिवस पर इस वर्ष का देवभूमि आइकॉन अवॉर्ड 2025 का आयोजन
गदरपुर। कुमाऊं केसरी अखबार के स्थापना दिवस पर इस वर्ष का देवभूमि आइकॉन अवॉर्ड 2025 का आयोजन 4 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा जिसमें गुमनाम हस्तियों को एक मंच प्रदान किया जाएगा।इस दौरान मशहूर सिंगर शेरी भी अपनी प्रस्तुति देंगे
आयोजन समिति के संयोजक प्रदीप फुटेला ने जानकारी दी कि यह कार्यक्रम आगामी 4 अक्टूबर 2025 को बजाज कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी में दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक संपन्न होगा। एल्डा फाउंडेशन सपोर्टर के रूप में मौजूद रहेगी।फुटेला ने बताया कि इस अवॉर्ड समारोह का उद्देश्य उत्तराखंड और समाज के उन प्रतिभाशाली व्यक्तियों को सम्मानित करना है, जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि “यह सिर्फ एक अवॉर्ड नहीं बल्कि समाज के प्रति योगदान करने वाले लोगों को प्रोत्साहित करने का एक माध्यम है। हम चाहते हैं कि आने वाली पीढ़ी इनसे प्रेरणा ले और सकारात्मक बदलाव की दिशा में कदम बढ़ाए।”
इस वर्ष कार्यक्रम में कई श्रेणियों में अवॉर्ड प्रदान किए जाएंगे। इनमें एनजीओ, बिजनेस, स्पोर्ट्स आइकॉन, पर्यावरण, साहित्य रत्न, सोशल वर्कर, देवभूमि आइकॉन, महिला सशक्तिकरण, प्रेरणादायी व्यक्तित्व, सर्वश्रेष्ठ पत्रकार/इन्फ्लुएंसर, एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर, नृत्य एवं परफॉर्मिंग आर्ट्स, शिक्षा में योगदान और स्वास्थ्य क्षेत्र में योगदान जैसी श्रेणियां शामिल हैं। आयोजकों का कहना है कि हर क्षेत्र से योग्य लोगों की प्रोफाइल आमंत्रित की जा रही हैं। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पद्मश्री बलेंदु प्रकाश शिरकत करेंगे। आयोजन समिति ने समाज के विभिन्न वर्गों से आग्रह किया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र से जुड़े योग्य व्यक्तियों के नामांकन भेजें। फुटेला ने कहा कि नामांकन के साथ प्रोफाइल और फोटो देना अनिवार्य है ताकि चयन प्रक्रिया को पारदर्शी और प्रभावी बनाया जा सके। उन्होंने आगे बताया कि “हमारा मकसद सिर्फ नामचीन लोगों को सम्मानित करना नहीं है, बल्कि उन गुमनाम नायकों को सामने लाना है, जिन्होंने चुपचाप समाज की सेवा की है। यही लोग असली देवभूमि के आइकॉन हैं।”आयोजक टीम ने अधिक जानकारी और नामांकन के लिए संपर्क नंबर 9690421600 जारी किया है। टीम कुमाऊं केसरी ने सभी को इस ऐतिहासिक और प्रेरणादायी आयोजन का हिस्सा बनने का आह्वान किया है। देवभूमि आइकॉन अवॉर्ड 2025 न केवल प्रतिभाओं का सम्मान करेगा, बल्कि उत्तराखंड और समाज को नई ऊर्जा और दिशा देने का कार्य भी करेगा।


News Desk 

