गदरपुर: राजकीय महाविद्यालय में आचार्य प्रशांत की पुस्तकों का बुक स्टॉल लगा

गदरपुर: राजकीय महाविद्यालय में आचार्य प्रशांत की पुस्तकों का बुक स्टॉल लगा

गदरपुर: राजकीय महाविद्यालय में आचार्य प्रशांत की पुस्तकों का बुक स्टॉल लगा

गदरपुर ।राजकीय महाविद्यालय में प्रख्यात चिंतक और लेखक आचार्य प्रशांत द्वारा लिखित पुस्तकों का विशेष बुक स्टॉल लगाया गया। यह स्टॉल आचार्य प्रशांत के स्वयंसेवकों द्वारा लगाया गया था, जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों को उनके गहन विचारों और जीवन-दृष्टिकोण से परिचित कराना था।

बुक स्टॉल में प्रकृति, आनंद,क्लाइमेट चेंज, युद्धस्व, अहम, "सत्य की खोज", "तुम्हीं हो प्रकाश", "शून्य से साक्षात्कार" जैसी प्रेरणादायक पुस्तकों का प्रदर्शन किया गया, जो जीवन, अध्यात्म, पर्यावरण और युवाओं की दिशा पर आधारित हैं। विद्यार्थियों और शिक्षकों ने इन पुस्तकों में गहरी रुचि दिखाई तथा कई विद्यार्थियों ने उन्हें क्रय भी किया।

प्राचार्य डॉ. प्रेम प्रकाश ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि “ऐसी पुस्तकें युवाओं में वैचारिक स्पष्टता और आत्मचिंतन को प्रोत्साहित करती हैं।” कार्यक्रम में डॉ. अशोक कुमार, प्रदीप फुटेला, मुकुल, सीमा, गोबिंद सहित अनेक शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

स्वयंसेवकों ने विद्यार्थियों को आचार्य प्रशांत के कार्यों और पर्यावरण, जीवन उद्देश्य जैसे विषयों पर चलाए जा रहे अभियानों की जानकारी भी दी। महाविद्यालय प्रशासन ने भविष्य में ऐसे और आयोजन करने की मंशा जताई।

फोटो कैप्शन:
राजकीय महाविद्यालय गदरपुर में आचार्य प्रशांत की पुस्तकों के स्टॉल पर पुस्तकें देखते विद्यार्थी।