देश भर से जुटे निवेशकों को केन्द्रीय गृह मंत्री ने किया सम्बोधित, गृहमंत्री का गर्मजोशी से हुआ स्वागत

रुद्रपुर । स्पोर्ट्स स्टेडियम में शुक्रवार को आयोजित उत्तराखंड निवेश उत्सव भव्यता के साथ आयोजित हुआ। इस अवसर पर देशभर से जुटे द्यमियों की मौजूदगी में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित

देश भर से जुटे निवेशकों को केन्द्रीय गृह मंत्री ने किया सम्बोधित, गृहमंत्री का गर्मजोशी से हुआ स्वागत

रुद्रपुर । स्पोर्ट्स स्टेडियम में शुक्रवार को आयोजित उत्तराखंड निवेश उत्सव भव्यता के साथ आयोजित हुआ। इस अवसर पर देशभर से जुटे द्यमियों की मौजूदगी में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने निवेशकों से संवाद किया और प्रदेश में औद्योगिक विकास को गति देने वाली केंद्र सरकार की नीतियों की जानकारी दी। निवेश उत्सव का केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह, योग गुरू बाबा रामदेव, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर उदघाटन किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ स्वागत गीत से हुआ। इस अवसर पर केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि उत्तराखंड में एक लाख करोड़ रुपये की परियोजनाओं की ग्राउंडिंग एक ऐतिहासिक उपलब्धि है, जो न केवल राज्य की अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करेगी, बल्कि हजारों युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी उपलब्ध कराएगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश तेजी से विकास के पथ पर अग्रसर है। गृह मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार औद्योगिक निवेश को बढ़ावा देने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने विश्वास जताया कि उत्तराखंड आने वाले वर्षों में उत्तर भारत के एक प्रमुख औद्योगिक केंद्र के रूप में उभरेगा।उन्होंने केंद्र सरकार की औद्योगिक नीतियों को साझा करते हुए प्रदेश में एक लाख करोड़ रुपये की परियोजनाओं की ग्राउंडिंग पर प्रदेश वासियों को शुभकामनाएं दीं और इसे विकास के एक नए युग की शुरुआत बताया। गृह मंत्री ने कहा कि उत्तराखंड आज विकास के नए शिखर की ओर बढ़ रहा है और इसका श्रेय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की दूरदृष्टि और कार्यशैली को जाता है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि केंद्र सरकार राज्य के औद्योगिक विकास को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है। इससे पूर्व गृह मंत्री अमित शाह विशेष विमान से दिल्ली से पंतनगर हवाई अîóे पहुंचे। एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित राज्य मंत्रिमंडल के कई सदस्यों ने उनका भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर लोक कलाकारों ने कुमाऊं की पारंपरिक ‘छोलिया’ नृत्य शैली में वाद्य यंत्रें के साथ उनका स्वागत किया, जिससे माहौल पूरी तरह उत्सवमय हो गया। पंतनगर से आयोजन स्थल स्पोर्ट्स स्टेडियम तक गृह मंत्री के स्वागत के लिए सड़क के दोनों ओर मानव श्रृंखला बनाकर महिलाएं और अन्य नागरिक खड़े थे, जिन्होंने गुलाब और गेंदे के फूलों से पुष्पवर्षा कर अपने अतिथि का स्वागत किया। मार्ग के विभिन्न स्थानों पर बने मंचों से बंगाली, कुमाऊंनी, हरियाणवी, पूर्वांचली, थारू और पंजाबी संस्कृति पर आधारित नृत्य प्रस्तुतियों ने न केवल आयोजन की गरिमा बढ़ाई, बल्कि सांस्कृतिक एकता का अद्भुत उदाहरण भी प्रस्तुत किया। जैसे ही गृह मंत्री अमित शाह आयोजन स्थल पर पहुंचे, वहां भी उनका छोलिया नृत्य के माध्यम से पारंपरिक स्वागत किया गया। लोक कलाकार नृत्य करते हुए उन्हें मंच तक ले गए। इस उत्सवधर्मी और सांस्कृतिक स्वागत से गृह मंत्री अमित शाह अभिभूत नजर आए। उन्होंने उत्तराखंड की संस्कृति और अतिथि सत्कार की प्रशंसा करते हुए आयोजन की सराहना की। समाचार लिखे जाने तक कार्यक्रम जारी था। इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री अजय टम्टा, योग गुरू बाबा राम देव, मुख्य सचिव आनन्द वर्द्धन, उद्योगपति पवन अग्रवाल, सुनील राय, सांसद अजय भट्ट, अजय टम्टा, पूर्व केन्द्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूरी, स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह, पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा, पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज, प्रभारी मंत्री गणेश जोशी, विधायक शिव अरोरा, त्रिलोक सिंह चीमा, अरविन्द पाण्डेय, सरिता आर्य, बंशीधर भगत, मेयर विकास शर्मा, मेयर दीपक बाली, मेयर गजराज बिष्ट, डीजीपी दीपम सेठ, जिलाधिकारी नितिन भदौरिया, अल्पसंख्यक आयोग उपाध्यक्ष फरजाना बेगम, अनुसूचित जाति आयोग अध्यक्ष मुकेश कुमार, पूर्व विधायक राजेश शुक्ला, दर्जा राज्य मंत्री बलराज पासी, नवीन वर्मा, दिनेश आर्य, भाजपा जिला अध्यक्ष कमल जिंदल, गुंजन सुखीजा, अमित नारंग, विवेकदीप सिंह, पूर्व मेयर रामपाल सिंह, जेबी सिंह, हरीश मुंजाल, रमेश ढींगरा, रोहित गुम्बर, आशु गुम्बर,अमित नारंग, प्रभाकर सिंह, शिवम गुम्बर, शौर्य अरोर,हिमांशु, राजन, भारत भूषण चुघ, ललित मिगलानी आदि समेत तमाम लोग मौजूद थे।

इन योजनाओं का किया शिलान्यास

रुद्रपुर। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित साह ने निवेश उत्सव कार्यक्रम के दौरान आम जनता और सरकारी विभागों को कई सौगातें देते हुए अनेक योजनाओं का शिलान्यास भी किया। उन्होंने सिडकुल की विभिन्न कम्पनियों में काम करने वाली महिलाओं के लिए 126 करोड़ की लागत से बनने वाले दो छात्रवासों, गांधी पार्क के सौन्दर्यीकरण, 31 वीं वाहिनी पीएसी में टाईप द्वितीय के 47-79 करोड़ की लागत से बनने वाले 108 आवास, 40 वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार में टाईप द्वितीय के 108 आवास, नये कानून के क्रियान्वयन के लिए वीसी कक्ष,, रूद्रपुर में एनएच 87 पर डीडी चौक से इंदिरा चौक तक मार्ग चौड़ीकरण, नैनीताल में मेट्रोपोल होटल परिसर में सरफेस पार्किंग, चंपावत सरफेस पार्किंग, चंपावत में मुख्यमंत्री की घोषणा में शामिल मल्टी लेबल कार पार्किंग और काम्पलैक्स निर्माण, टनकपुर में पेयजल आपूर्ति के सम्बंधित विकास कार्य, हल्द्वानी में प्रशासनिक भवन सहित बस टर्मिनल सम्बंधी कार्य और वर्षा के पानी की निकासी प्रबंधन कार्य, तथा सड़क निर्माण के विकास कार्यों सहित कुल लगभग 1165-40 करोड़ की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किया। इसके साथ ही उनके द्वारा पिथौरागढ़ में जिला कारागार व चम्पावत और टनकपुर में राजकीय पॉलीटेक्निक भवन व अन्य विकास योजनाओं का भी शिलान्यास किया गया।

सुरक्षा के रहे कड़े इंतजाम

रुद्रपुर। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित साह के नगर आगमन पर पुलिस प्रशासन के आलाधिकारी पूरी तरह से मुस्तैद दिखाई दिये। जहां कार्यक्रम स्थल स्पोर्ट्स स्टेडियम में चप्पे चप्पे पर गहन सुरक्षा व्यवस्था की गई थी तो कार्यक्रम स्थल के आस पास व आने जाने वाले सभी मार्गों पर भी सुरक्षा कर्मी तैनात किये गये थे। यातायात, कानून व्यवस्था तथा सुरक्षा व्यवस्था को पूरी तरह से पुख्ता बनाने के लिए सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी अपनी पैनी नजर लगाये हुए थे तो वहीं अधीनस्थों को निर्देशित करते भी दिखाई दिये। कार्यक्रम स्थल में प्रवेश से पूर्व सभी लोगों की मेटल डिटेक्टर व मेनुअल चौकिंग की जा रही थी। वहीं सैकडों की संख्या में पुलिसकर्मी संदिग्ध लोगों पर नजर संदिग्ध लोगों पर नजर रखे हुए थे। इस दौरान डीजीपी दीपम सेठ, एडीजी कानून व्यवस्था डा- वी मुरूगेसन, एडीजी एपी अंशुमान, आईजी कुमांऊ रिद्धिम अग्रवाल, आईजी अभिसूचना करन सिंह नगन्याल, एसएसपी मणिकांत मिश्रा, एसपी चम्पावत चन्द्रशेखर आर घोडके, 46 वीं वाहिनी सेनानायक पंकज भट्ट, एसपी क्राईम निहारिका तोमर, एसपी सिटी उत्तम सिंह नेगी, सहित अनेक जनपदों से आये कई पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।