कोहरे के मौसम में सड़क सुरक्षा के कड़े निर्देश: रुद्रपुर में जिला समिति की बैठक

रूद्रपुर 13 नवंबर, 2025 (सू0 वि0)- जिला सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक लेते हुए अपर जिलाधिकारी कौस्तुभ मिश्र ने कोहरे के सीजन को देखते हुए सड़क के कटो, मोड़, डायवर्जनों पर कैटआई

कोहरे के मौसम में सड़क सुरक्षा के कड़े निर्देश: रुद्रपुर में जिला समिति की बैठक

रूद्रपुर 13 नवंबर, 2025 (सू0 वि0)- जिला सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक लेते हुए अपर जिलाधिकारी कौस्तुभ मिश्र ने कोहरे के सीजन को देखते हुए सड़क के कटो, मोड़, डायवर्जनों पर कैटआई, साइनेज, रिफ्लेक्टर लगाने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये।

        अपर जिलाधिकरी ने परिवहन, पुलिस व लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को संयुक्त निरीक्षण कर ब्लैक स्पॉट्स को चिन्हित कर सुरक्षात्मक कार्य कराने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि ओवर स्पीड, ओवर लोडिगं, नशे में वाहन चलाने, ड्राइविंग के दौरान मोबाईल प्रयोग व भार वाहनों में यात्रियों को परिवहन करने पर प्रतिबन्द लगाने हेतु नियमित पर्वतन अभियान चलाने के निर्देश एआरटीओ, पुलिस को दिये।

        अपर जिलाधिकारी ने दुर्घटना सम्भावित क्षेत्रों को चिन्हित करते हुए सुरक्षा उपाय के साथ ही स्पीड लिमिट, साईनेज लगाने के निर्देश राष्ट्रीय राजमार्ग व लोनिवि के अधिकारियों को दिये। उन्होने सड़क मार्गों में यातायात पर प्रतिकूल प्रभाव डालने वाले ट्रंासफार्मर, विद्युत पोल, यूनिपोल, होर्डिंग हटवाने के निर्देश सड़क महकमों व नगर निकायों को दिये। उन्होने शहरी क्षेत्रों के राष्ट्रीय राजमार्गों, नगर निकायों के सड़कों, चौराहों में पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था करने व खराब लाईटों को शीघ्र बदलने/मरम्मत करने के निर्देश दिये। अपर जिलाधिकारी ने वाहन चलाते समय हेलमेट, शीटबेल्ट का इस्तेमाल करने के हेतु जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश एआरटीओ व पुलिस विभाग को दिये। उन्होने सड़क के किनारे अतिक्रमण चिन्हि कर अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी करते हुए अतिक्रमण हटाने की कार्यवही सुनिश्चित करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। उन्होने कहा कि सड़क के किनारे अनावश्यक वाहन खड़ा रहने से कोहरे के कारण दिखाई न देने से दुर्घटना की सम्भावना बनी रहती है। उन्होने एआरटीओ, पुलिस विभाग के अधिकारियों को अनावश्यक रूप से सड़क के किनारे वाहन खड़ा करने वालों के खिलाफ निरंतर चालान की कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होने पीडी एचएचएआई को निर्देश दिये कि जिला न्यायालय व सिडकुल के पास बनाये जा रहे फुट ओवर ब्रीज को माह दिसम्बर 2025 तक पूर्ण कराना सुनिश्चित करें ताकि लोग सुरक्षित रहते हुए सड़क को पार कर सकें।

       उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि सुरक्षित वाहन चलाये और सुरक्षित घर जायें। उन्होंने यातायात नियमों का पालन करने, वाहन दुर्घटना में घायल व्यक्ति की अवश्य मदद करने, दो पहिया वाहन चलाते समय अच्छी गुणवत्ता का हैलमेट का उपयोग करने तथा चौपहिया वालन चलाते समय सीट बेल्ट का अवश्य प्रयोग करने की अपील की। उन्होने औद्योगिक इकाईयों के संचालकों से अपील करते हुए कहा कि औद्योगिक संस्थान में कार्य करने वाले मजदूरों को रात्रि में पहन कर आने-जाने हेतु रिफ्लेक्टेड जैकिट उपलब्ध कराये ताकि दुर्घटना की सम्भावना न रहे।

       बैठक में पीडी एनएचएआई विकास मित्तल, एसीएमओ डॉ0 एसपी सिंह, एआरटीओ रूद्रपुर मोहित कोठारी, नवीन कुमार सिंह, काशीपुर संदीप कुमार वर्मा, सहायक अभियंता लोनिवि मनोज कुमार आदि मौजूद थे एवं अधीक्षण अभियंता लोनिवि गजेन्द्र सिंह आदि सम्बन्धित अधिकारी वर्चुअल माध्यम से जुड़े थे।