34 अवैध कछुओं के साथ एक तस्कर गिरफ्तार
प्रदीप फुटेला गदरपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अवैध तरीके से प्रतिबंधित वन्य जीवों की तस्करी करने वालों के विरुद्ध अभियान के अनुपालन में थाना गदरपुर पुलिस द्वारा प्रतिबन्धित 34 जिन्दा कछुवें के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है प्रभारी निरीक्षक जसवीर सिंह चौहान के नेतृत्व मे पुलिस टीम द्वारा दिनांक 29 जून की रात्रि दौराने चैकिंग रतनपुरा बॉर्डर के पास से एक व्यक्ति को अश्विनी हलदार पुत्र स्व0 श्री विश्वनाथ हलदार निवासी ग्राम संजयनगर थाना गदरपुर जनपद ऊधमसिंहनगर, को एक जूट के बोरे में रखे 34 अदद जिन्दा छोटे व बड़े प्रतिबन्धित कछुवों के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरुद्ध बरामदगी माल के *आधार पर वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत अभियोग दर्ज कराया गया* । वन विभाग की टीम द्वारा उक्त संबन्ध में प्रमाण पत्र दिया गया व उक्त कछुवो की पहचान भारतीय मृतु शल्क प्रजाति के रुप में की गयी है। अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। *पुलिस टीम* प्रभारी निरीक्षक श्री जसवीर सिंह चौहान थाना गदरपुर उ0नि0 नीमा बोहरा प्रभारी चौकी महतोष , कुन्दन सिंह , कुन्दन सिंह शामिल थे।