अनीता बेलवाल ने गौलापार-चोरगलिया क्षेत्र में किया जनसंपर्क
अनीता बेलवाल ने गौलापार-चोरगलिया क्षेत्र में किया जनसंपर्क हल्द्वानी (गौलापार): ज़िला पंचायत सीट संख्या 19, आमखेड़ा चोरगलिया से प्रत्याशी श्रीमती अनीता बेलवाल ने रविवार को मूसलधार बारिश के बावजूद अपने चुनावी जनसंपर्क अभियान को जारी रखते हुए जनता के बीच अपनी मज़बूत उपस्थिति दर्ज कराई। बारिश की परवाह किए बिना अनीता बेलवाल ने बसन्तपुर पूर्वी-पश्चिमी, बांसखेड़ा सेलाभावर, सुंदरपुर बेलवाल और रतनपुर गांव में घर-घर जाकर मतदाताओं से सीधा संवाद किया। उन्होंने मतदाताओं से मुलाकात कर क्षेत्र की समस्याओं और उनके समाधान को लेकर अपनी योजना साझा की। उन्होंने आश्वासन दिया कि यदि जनता उन्हें सेवा का अवसर देती है, तो वे क्षेत्र के समग्र विकास को प्राथमिकता देंगी और सड़क, जल निकासी, शिक्षा व स्वास्थ्य जैसे मुद्दों पर ठोस कार्य करेंगी। इस दौरान उनके साथ स्थानीय कार्यकर्ताओं और समर्थकों का उत्साह बारिश में भीगने के बावजूद कम नहीं हुआ। क्षेत्र में जगह-जगह लोगों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। उनके समर्थन में वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व मंडल अध्यक्ष डॉ. मुकेश बेलवाल ने भी जनता को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि अनीता बेलवाल का अब तक का सामाजिक कार्य जनता के सामने है, और इस बार भी जनता उन्हें भरपूर समर्थन दे रही है। जनसंपर्क अभियान ने यह साबित किया कि अनीता बेलवाल अपने संकल्प और समर्पण से पीछे हटने वाली नहीं हैं — चाहे मौसम जैसा भी हो।