जिला पंचायत सदस्य पद की प्रत्याशी श्रीमती अनिता बेलवाल का जनसंपर्क अभियान जारी
हल्द्वानी। जिला पंचायत सदस्य पद की प्रत्याशी श्रीमती अनिता बेलवाल आगामी चुनाव प्रचार के तहत अपने क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों – किशनपुर पोडियाल, दांनीबगर, मदनपुर, खोलीया बंगर, त्रिलोकपुर दानी व हरिपुर ठंठोला – में घर-घर जाकर जनसंपर्क करेंगी और लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील करेंगी। डॉ. मुकेश चन्द्र बेलवाल, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि श्रीमती अनिता बेलवाल जनसंपर्क अभियान के दौरान क्षेत्रवासियों से संवाद स्थापित करेंगी और उन्हें अपनी भावी योजनाओं से अवगत कराएंगी। इस जनसंपर्क कार्यक्रम का प्रारंभ बेलवाल भोग परिसर, तारा नवाड़, लछमपुर, गौलापार से होगा, जहां कार्यकर्ताओं व समर्थकों का एकत्रीकरण होगा। उन्होंने कहा कि अनिता बेलवाल का उद्देश्य क्षेत्र में विकास की रफ्तार को तेज करना है। उनकी प्राथमिकताएं शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क व स्वच्छता जैसे बुनियादी विषयों पर केंद्रित हैं। स्थानीय महिलाओं, किसानों व युवाओं के सशक्तिकरण के लिए वे विशेष योजनाएं लागू करने की मंशा रखती हैं। डॉ. बेलवाल ने कहा कि अनिता बेलवाल लंबे समय से सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय रही हैं और जनता की सेवा के प्रति उनका समर्पण निर्विवाद है। उन्होंने क्षेत्र के नागरिकों से अनुरोध किया कि वे बड़ी संख्या में घर-घर संपर्क कार्यक्रम में शामिल हों और आगामी चुनाव में योग्य व ईमानदार प्रतिनिधि को चुने।