रेडियम बेल्ट पहनाकर बेजुबानों की सुरक्षा की अनूठी पहल

— अपनी जिंदगी अपना संसार फाउंडेशन का प्रेरणादायक अभियान रुद्रपुर। बेजुबानों के प्रति करुणा और सामाजिक जिम्मेदारी का अद्भुत उदाहरण पेश करते हुए 'अपनी जिंदगी अपना संसार फाउंडेशन' ने एक सराहनीय अभियान की शुरुआत की है। फाउंडेशन की अध्यक्ष सरिता ठाकुर के नेतृत्व में आवारा पशुओं को सड़क हादसों से बचाने के लिए उनके गले में रेडियम युक्त बेल्ट बांधी गई। यह पहल न केवल पशु कल्याण की दिशा में एक अनूठा कदम है, बल्कि सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम में भी सहायक सिद्ध हो सकती है। सरिता ठाकुर ने बताया कि अक्सर रात के समय सड़क पर घूमने वाले गाय, बैल और अन्य आवारा जानवर वाहनों की रोशनी में नहीं दिखाई देते, जिससे दुर्घटनाएं होती हैं और निर्दोष जानवरों की जान चली जाती है। ऐसे में रेडियम बेल्ट से इन जानवरों को दूर से देखा जा सकेगा, जिससे वाहन चालकों को सतर्कता बरतने में मदद मिलेगी। इस अभियान के पहले चरण में शहर के विभिन्न इलाकों में घूमने वाले दर्जनों जानवरों को चिन्हित कर उनके गले में रेडियम बेल्ट बांधी गई। इस कार्य में गीता रौतेला, अंजना सिंह, विक्रम आहूजा और अभिजीत सिंह सहित कई अन्य स्वयंसेवकों ने सहयोग किया। सभी ने मिलकर जानवरों को प्यार से पकड़ा, उन्हें साफ किया और सावधानीपूर्वक बेल्ट पहनाई। फाउंडेशन के इस कदम की स्थानीय निवासियों और पशु प्रेमियों ने जमकर सराहना की है। उन्होंने कहा कि यह प्रयास न केवल बेजुबान जानवरों की सुरक्षा को लेकर जागरूकता बढ़ाएगा, बल्कि इंसानों की भी जिम्मेदारी को रेखांकित करता है कि वे सड़क पर घूम रहे जानवरों के प्रति संवेदनशील बनें। अभियान के अंत में अध्यक्ष सरिता ठाकुर ने बताया कि यह मुहिम आगे भी निरंतर जारी रहेगी और अन्य इलाकों में भी रेडियम बेल्ट बांटने का कार्य किया जाएगा। उन्होंने नगर निगम और प्रशासन से भी अपील की कि ऐसे सामाजिक कार्यों में सहयोग दें ताकि दुर्घटनाएं रोकी जा सकें और बेजुबान प्राणियों को सुरक्षित जीवन मिल सके। ---