विपक्ष ने सरकार पर साधा निशाना, गृह मंत्री के कार्यक्रम के लिए भीड़ जुटाने पर उठे सवाल
रुद्रपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के 'निवेश उत्सव' कार्यक्रम में भीड़ जुटाने को लेकर विपक्ष ने स्थानीय प्रशासन पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। कहा जा रहा है कि कार्यक्रम में भीड़ सुनिश्चित

भारी बारिश का एलर्ट, मगर कड़क धूप रही:
रुद्रपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के 'निवेश उत्सव' कार्यक्रम में भीड़ जुटाने को लेकर विपक्ष ने स्थानीय प्रशासन पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। कहा जा रहा है कि कार्यक्रम में भीड़ सुनिश्चित करने के उद्देश्य से स्कूल और कॉलेजों में अवकाश घोषित किया गया, वह भी मौसम विभाग द्वारा भारी बारिश की चेतावनी का हवाला देकर — जबकि उस दिन शहर में कड़ी धूप और उमस से लोग बेहाल रहे।
शुक्रवार को जिलाधिकारी द्वारा अचानक घोषित की गई छुट्टी के पीछे कारण बताया गया कि भारतीय मौसम विभाग ने अत्यधिक वर्षा का पूर्वानुमान जारी किया है, जिससे विद्यार्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया। लेकिन जब दिन चढ़ा, तो आसमान साफ था, तापमान 36 डिग्री तक पहुंचा और धूप इतनी तेज रही कि लोग पसीने-पसीने हो गए। कहीं भी बारिश की कोई बूँद तक नहीं गिरी।
स्थानीय नागरिकों और विपक्षी दलों ने इस कदम को प्रशासनिक संसाधनों के दुरुपयोग और लोकतंत्र के साथ मज़ाक बताया। एक स्थानीय अभिभावक ने कहा, "बच्चों की पढ़ाई का पहले ही बहुत नुकसान हो चुका है। झूठा अलर्ट देकर उन्हें छुट्टी पर भेजना सिर्फ भीड़ जुटाने का हथकंडा है।"
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यदि यह कदम वास्तव में भीड़ प्रबंधन के लिए उठाया गया है, तो यह प्रशासन की निष्पक्षता पर प्रश्नचिन्ह लगाता है। विपक्षी नेताओं ने मांग की है कि इस पूरे प्रकरण की स्वतंत्र जांच कराई जाए और दोषियों पर कार्रवाई हो।
अब प्रशासन की ओर से सफाई दी जा रही है कि यह निर्णय "सावधानी की दृष्टि" से लिया गया था। मगर जनता जवाब चाहती है — जब मौसम साफ था, तो छुट्टी क्यों? और क्या बच्चों की शिक्षा राजनीतिक रैलियों की भीड़ में तब्दील कर दी जाएगी?
यह मुद्दा अब राज्य स्तर की राजनीति में भी गर्माने लगा है।