काशीपुर में लगा बहुउद्देश्यीय शिविर
काशीपुर 21 जून 2025 (सू0वि0)- मा0 कृषि, कृषक कल्याण, सैनिक कल्याण, ग्राम विकास एवं जनपद प्रभारी मंत्री गणेश जोशी की अध्यक्षता में विकास खण्ड सभागर मंे बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। मा0 मंत्री ने कहा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अन्तिम छोर पर खड़े व्यक्तियों को मिले इसके लिए अधिकारी आपसी समन्वय व सकारात्मक सोच के साथ के साथ कार्य करें। बहुउद्देशीय शिविर में विद्युत बिल ठीक करने, भूमिहिन परिवारों को भूमि पट्टा दिलाने, हैण्डपम्प लगाने, भूमि विवाद आदि से सम्बन्धित लगभग 23 शिकायतें आयी, जिनमे से अधिकांश शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। मा0 मंत्री श्री जोशी ने कहा जनता की सरकार, जनता के द्वार को लेकर कार्य कर रही है। उन्होने कहा हमारी सरकार जनता से सीधा संवाद कर उनकी समस्याओं का समाधान कर रही है। उन्होने कहा केन्द्र व प्रदेश सरकार कल्याणकारी योजनाओं को लाभ अन्तिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है ताकि व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ देकर उन्हे समाज की मुख्यधारा से जोड़ा जा सकें। इसलिए हम सभी को सकारात्मक सोच के साथ आपसी समन्वय बनाते हुए गरीब तबके को योजनाओं का लाभ देकर उनके जीवन उत्थान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाए। उन्होने कहा बहुउद्देशीय शिविर में आयी समस्याओं को गम्भीरता से लेते हुए समयबद्ध तरीके से निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि जन समस्याओं का निस्तारण व जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता है, इसलिए सभी अधिकारी क्षेत्रों में जाकर जन समस्याओं को सुने व उनका निस्तारण करना सुनिश्चित करें। बहुउद्देशीय शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर योजनाओं की जानकारी दी गयी। मा0 मंत्री ने स्टॉलो का निरीक्षण भी किया। इस दौरान श्री जोशी ने 04 महिलाओं को मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट देकर नन्हें बच्चों को गोद में लेकर दुलार किया। बहुउद्देशीय शिविर में मेयर दीपक बाली, जिलाध्यक्ष भाजपा मनोज पाल, पूर्व ब्लाक प्रमुख अर्जुन कश्यप, उमा जोशी, उप जिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह, मुख्य शिक्षा अधिकारी केएस रावत, मुख्य कृषि अधिकारी डॉ0 अभय सक्सेना, मुख्य उद्यान अधिकारी प्रभाकर सिंह, जिला युवा कल्याण अधिकारी बीएस रावत, जिला क्रीडा अधिकारी जानकी कार्की, तहसीलदार पंकज चन्दोला, खण्ड विकास अधिकारी कमल किशोर पाण्डे सहित नगर निगम पार्षद, अधिकारी आदि उपस्थित थे।