काठमांडू: गायिका पूजन काफले को मिला 'सर्वश्रेष्ठ महिला आधुनिक गायिका' का राष्ट्रीय राजधानी पुरस्कार
काठमांडू: गायिका पूजन काफले को मिला 'सर्वश्रेष्ठ महिला आधुनिक गायिका' का राष्ट्रीय राजधानी पुरस्कार

राज लुइटेल
काठमांडू स्थित नेपाल पर्यटन बोर्ड में आयोजित एक भव्य समारोह में प्रसिद्ध गायिका पूजन काफले को उनके लोकप्रिय गीत 'चुपचाप' के लिए 'सर्वश्रेष्ठ महिला आधुनिक गायिका' का नौवां राष्ट्रीय राजधानी पुरस्कार प्रदान किया गया।
मुख्य आयोजन समिति के अनुसार, यह सम्मान समारोह पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रतिनिधि सभा सदस्य राजेंद्र पांडेय, पूर्व मंत्री एवं बागमती प्रांत के सदस्य दीपेन्द्र श्रेष्ठ, तथा फिल्म कलाकार संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शिवहरि नेपाल 'बैरागी' की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ।
इस समारोह में पुरुष गायकों की श्रेणी में हिमाल सागर को पुरस्कार प्रदान किया गया।
गौरतलब है कि गायिका काफले ने हाल ही में बैंकॉक, थाईलैंड में आयोजित हिमालयन इंटरनेशनल अवार्ड्स में भी इसी गीत 'चुपचाप' के लिए सर्वश्रेष्ठ महिला गायिका का पुरस्कार हासिल किया है। वे एक शिक्षिका के रूप में अपनी पेशेवर जिम्मेदारियों के साथ-साथ संगीत के क्षेत्र में भी लगातार सक्रिय हैं।