सांसद अजय भट्ट ने राज्य स्थापना दिवस पर दी शुभकामनाएं, कहा—25 वर्षों में उत्तराखंड ने किया ऐतिहासिक विकास

Rudarpur । नैनीताल-उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र के सांसद एवं पूर्व केंद्रीय श्री अजय भट्ट ने बिहार चुनाव प्रवास पर रहते हुए राज्य स्थापना दिवस की  प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं

सांसद अजय भट्ट ने राज्य स्थापना दिवस पर दी शुभकामनाएं, कहा—25 वर्षों में उत्तराखंड ने किया ऐतिहासिक विकास

Rudarpur । नैनीताल-उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र के सांसद एवं पूर्व केंद्रीय श्री अजय भट्ट ने बिहार चुनाव प्रवास पर रहते हुए राज्य स्थापना दिवस की  प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। उन्होंने इस अवसर पर शहीद राज्य आंदोलनकारियों और आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सभी वीर आंदोलनकारियों को नमन किया।

सांसद अजय भट्ट ने कहा कि उत्तराखंड राज्य के गठन के 25 वर्षों में राज्य ने विकास की नई ऊंचाइयों को छुआ है। उन्होंने बताया कि डबल इंजन की सरकार द्वारा सड़क, बिजली, पानी, चिकित्सा, कृषि, बागवानी, पर्यटन और इंफ्रास्ट्रक्चर सहित अनेक क्षेत्रों में लाखों-करोड़ों रुपए की योजनाओं को सफलतापूर्वक धरातल पर उतारा गया है।

श्री भट्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में रेलवे के विकास में अभूतपूर्व कार्य हुवे, इसके अलावा, जमरानी बांध, एम्स जैसे संस्थान राज्य में खुले, जल जीवन मिशन से हर घर तक पानी पहुंचाया गया। श्री भट्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में उत्तराखंड का विकास बहुत तेजी के साथ हुआ जैसे ऑल वेदर रोड ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल मार्ग इसके अलावा शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा दिया गया और आदि कैलाश, ओम पर्वत यात्रा कर प्रधानमंत्री ने देश भर के पर्यटकों को न सिर्फ उत्तराखंड की तरफ आकर्षित किया बल्कि उत्तराखंड को डेस्टिनेशन वेडिंग के स्थान पर अग्रणी रखा।

उन्होंने कहा कि आज उत्तराखंड समृद्ध, सशक्त और आत्मनिर्भर राज्य बनने की दिशा में निरंतर आगे बढ़ रहा है। सांसद भट्ट ने सभी नागरिकों से अपील की कि वे राज्य के विकास में अपनी सहभागिता निभाकर उत्तराखंड को देश का अग्रणी राज्य बनाने में योगदान दें।