गदरपुर विकासखंड मुख्यालय नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों का शपथ ग्रहण समारोह गरिमामय ढंग से संपन्न हुआ

गदरपुर। गदरपुर विकासखंड मुख्यालय  नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों का शपथ ग्रहण समारोह गरिमामय ढंग से संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए खंड विकास अधिकारी

गदरपुर विकासखंड मुख्यालय  नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों का शपथ ग्रहण समारोह गरिमामय ढंग से संपन्न हुआ

गदरपुर। गदरपुर विकासखंड मुख्यालय  नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों का शपथ ग्रहण समारोह गरिमामय ढंग से संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए खंड विकास अधिकारी आतिया परवेज ने 43 ग्राम प्रधानों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए मिलजुलकर कार्य करने का संकल्प लिया। गदरपुर विकासखंड की कुल 52 ग्राम पंचायतों के लिए इस बार प्रधान निर्वाचित हुए हैं। इनमें से 43 ग्राम प्रधानों ने समारोह में भाग लेकर शपथ ली। जबकि ग्रामसभा बुक्सोरा की प्रधान निजी कारणों से उपस्थित नहीं हो सकीं। वहीं आठ ग्राम पंचायतों रायपुर, रूपपुर,रजपुरा,रफीनगर, खानपुर पश्चिम, मदनापुर,डोंगपुरी तथा एक अन्य पंचायत- में वार्ड सदस्यों का कोरम पूरा न होने के कारण शपथ प्रक्रिया अधूरी रह गई। इन पंचायतों में शपथ ग्रहण की अगली तिथि बाद में घोषित की जाएगी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खंड विकास अधिकारी आतिया परवेज ने सभी नवनिर्वाचित प्रधानों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि ग्राम पंचायतें ग्रामीण विकास की आधारशिला हैं। पारदर्शिता और जवाबदेही के साथ योजनाओं को धरातल पर उतारना प्रधानों की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि सरकार की विभिन्न योजनाओं को गांव-गांव तक पहुँचाने में ग्राम प्रधानों की भूमिका अहम है। शपथ ग्रहण समारोह के दौरान जनप्रतिनिधियों में उत्साह और जिम्मेदारी का भाव साफ दिखाई दिया। सभी ने एक स्वर में गांवों की बेहतरी, शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता और बुनियादी सुविधाओं को प्राथमिकता देने का संकल्प लिया।