सड़क की दुर्दशा को लेकर मंत्री से शिकायत
जसपुर - हल्दुआ, बाबरखेड़ा लिंक मार्ग पानीपत हाइवे व मुरादाबाद को जोड़ने वाले जर्ज़र हो चुके मार्ग के नवीनिकरण हेतू भाजपा के पूर्व जिला मंत्री अमित नारंग ने बताया की वह ग्राम विकास विभाग के मंत्री गणेश जोशी को लिखित मे शिकायत दे चुके है, मंत्री ने तत्काल कार्यवाही करते हुए ग्राम विकास विभाग के अधिकारियो को सड़क के नवीनिकरण के लिए निर्देश दिए है