अवैध शराब के खिलाफ गदरपुर पुलिस का अभियान
*अवैध शराब की बिक्री व कसीदगी करने वालों के विरुद्ध गदरपुर थाना पुलिस की कार्यवाही* *अवैध कच्ची शराब की कसीदगी करते 02 व्यक्तियों को 240 लीटर अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरणों के साथ किया गिरफ्तार* वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा नशे का कारोबार करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत श्रीमान पुलिस अधीक्षक काशीपुर महोदय के आदेशानुसार क्षेत्राधिकारी महोदय बाजपुर के निर्देशन व प्रभारी निरीक्षक थाना गदरपुर के निकट पर्यवेक्षण मे थाना गदरपुर पुलिस टीम द्वारा दिनांक 06-03-2025 थाना गदरपुर पुलिस द्वारा दौराने संदिग्ध व्यक्ति वस्तु वाहन चैकिंग करते हुए मुखविर की सूचना पर थाना चौकी सकैनिया क्षेत्रान्तर्गत से ग्राम खुशालपुर बोर नही के किनारे से दो अलग अलग मामलों में दो व्यक्तियों 1- लखवन्त सिंह पुत्र कृपाल सिंह निवासी ग्राम सरोवर नगर खुशालपुर थाना गदरपुर जिला उधम सिंह नगर उम्र 21 वर्ष , 2- सुखपाल सिहं पुत्र जरनैल सिंह निवासी ग्राम सरोवर नगर खुशालपुर थाना गदरपुर जिला उधम सिंह नगर उम्र 20 वर्ष को *दो रबड़ की ट्रयूब बंरग काला महमूला लगभग 120 , 120 लीटर ( कुल 240 लीटर) ली0 अवैध शराब खाम व शराब खाम बनाने के उपकरण क्रमशः 04 ड्रम लोहा ,4 हाड़ी मिट्टी, 02 सिल्वरनुमा धातु के पाइप, 04 छोटे काले हरे प्लास्टिक पाईप, 01 प्लास्टिक का छोटा डिब्बा बरंग सफेद, 02 प्लास्टिक की बाल्टी, एक प्लास्टिक का कीप बरंग सफेद* के साथ गिरफ्तार किया गया। मौके पर क्रमशः 12000 ली0 लहन व 1100 ली0 लहन नष्ट किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त गण के विरुद्ध थाना हाजा पर क्रमशः *FIR NO- 159/ 2025 , धारा 60 (1) /60(2) आबकारी अधिनियम* , *FIR NO- 160/ 2025 , धारा 60 (1) /60(2) आबकारी अधिनियम* का अभियोग पंजीकृत किया गया । ???????? *नाम पता गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण* 1- लखवन्त सिंह पुत्र कृपाल सिंह निवासी ग्राम सरोवर नगर खुशालपुर थाना गदरपुर जिला उधम सिंह नगर उम्र 21 वर्ष 2- सुखपाल सिहं पुत्र जरनैल सिंह निवासी ग्राम सरोवर नगर खुशालपुर थाना गदरपुर जिला उधम सिंह नगर उम्र 20 वर्ष ???????? *बरामदगी का विवरण* 1- दो मामलो में क्रमशः 120 , 120 लीटर ( कुल 240 लीटर) ली0 अवैध शराब खाम 2-शराब खाम बनाने (कसीदगी) के उपकरण क्रमशः 04 ड्रम लोहा 3-04 हाड़ी मिट्टी, 02 सिल्वरनुमा धातु के पाइप, 4--04 छोटे काले हरे प्लास्टिक पाईप, 5--01 प्लास्टिक का छोटा डिब्बा बरंग सफेद, 6-02 प्लास्टिक की बाल्टी, एक प्लास्टिक का कीप बरंग सफेद ???????? *गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम* श्री जसवीर चौहान प्रभारी निरीक्षक गदरपुर 1.उ0नि0 श्री मुकेश मिश्रा चौकी प्रभारी सकैनिया 2. कानि0 756 जीवन फुलेरा थाना गदरपुर 4-कानि0 1119 विजेन्द्र नेगी थाना गदरपुर 5- कानि0 88 नवीन राम थाना गदरपुर 6- कानि0 72 कैलाश राम थाना गदरपुर
