सीड एसोसिएशन गदरपुर की नई कार्यकारिणी का गठन

गदरपुर। सीड एसोसिएशन गदरपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का गठन सर्वसम्मति से संपन्न हुआ। इस प्रक्रिया में एसोसिएशन से जुड़े सभी पदाधिकारियों और सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भागीदारी निभाई।

सीड एसोसिएशन गदरपुर की नई कार्यकारिणी का गठन

गदरपुर। सीड एसोसिएशन गदरपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का गठन सर्वसम्मति से संपन्न हुआ। इस प्रक्रिया में एसोसिएशन से जुड़े सभी पदाधिकारियों और सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भागीदारी निभाई। बैठक के दौरान अध्यक्ष पद के लिए राकेश भुसरी को सर्वसम्मति से चुना गया। वहीं महामंत्री की जिम्मेदारी संजीव अनेजा को सौंपी गई, जबकि कोषाध्यक्ष पद पर अनुभव बजाज को चुना गया।

नई कार्यकारिणी के गठन पर सदस्यों में हर्ष और उत्साह का माहौल देखने को मिला। इस अवसर पर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने संगठन की मजबूती और किसानों की बेहतरी के लिए काम करने का संकल्प लिया। अध्यक्ष चुने जाने के बाद राकेश भुसरी ने कहा कि वे संगठन को नई ऊँचाइयों तक ले जाने के लिए सभी सदस्यों के साथ मिलकर कार्य करेंगे। उन्होंने भरोसा जताया कि एसोसिएशन किसानों की समस्याओं के समाधान और बीज कारोबार से जुड़े मुद्दों पर ठोस पहल करेगी।

महामंत्री संजीव अनेजा ने कहा कि संगठन हमेशा एकजुट रहकर पारदर्शिता और सहयोग की भावना के साथ कार्य करेगा। वहीं कोषाध्यक्ष अनुभव बजाज ने आश्वासन दिया कि वित्तीय प्रबंधन पूरी ईमानदारी और जवाबदेही के साथ किया जाएगा।

इस मौके पर लवली हुड़िया, गौरव बजाज, अनमोल डंग, अजय, अनिल गगनेजा समेत कई लोग मौजूद रहे। सभी सदस्यों ने नई कार्यकारिणी को शुभकामनाएँ देते हुए उम्मीद जताई कि संगठन की नई टीम किसानों और एसोसिएशन की समस्याओं के समाधान में प्रभावी भूमिका निभाएगी।