मुख्यमंत्री ने की 5 मोबाइल मेडिकल यूनिट की शुरुआत

मुख्यमंत्री ने की 5 मोबाइल मेडिकल यूनिट की शुरुआत

मुख्यमंत्री ने की 5 मोबाइल मेडिकल यूनिट की शुरुआत

मुख्यमंत्री ने की 5 मोबाइल मेडिकल यूनिट की शुरुआत


हरिद्वार, ऊधम सिंह नगर और टिहरी के सुदूर क्षेत्रों में सप्ताह में 6 दिन मिलेंगी स्वास्थ्य सेवाएं
एक यूनिट महिलाओं के लिए विशेष रूप से समर्पित

देहरादून। उत्तराखंड के दूरदराज और दुर्गम क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त बनाने की दिशा में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को 5 अत्याधुनिक मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू) का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री आवास परिसर से शुरू की गई इस सेवा को “स्वस्थ उत्तराखंड, समृद्ध उत्तराखंड” मिशन की बड़ी उपलब्धि बताया गया।


---

सीएसआर फंड से संचालित होगी योजना

इन एमएमयू का संचालन कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) द्वारा किया जाएगा और ग्रामीण विद्युतीकरण निगम (REC) की कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) योजना के तहत तीन वर्षों तक इनका वित्तपोषण किया जाएगा।

जिला वार वितरण:

हरिद्वार – 2 यूनिट

ऊधम सिंह नगर – 2 यूनिट

टिहरी गढ़वाल – 1 यूनिट

---

महिलाओं के लिए समर्पित विशेष एमएमयू

इन पांच एमएमयू में से एक यूनिट विशेष रूप से महिलाओं की स्वास्थ्य आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर तैयार की गई है। इसमें पूरी तरह महिला स्वास्थ्य कर्मी तैनात रहेंगे, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को सहज और सुरक्षित स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकेंगी।


---

साप्ताहिक सेवा और आधुनिक सुविधा

ये मोबाइल यूनिट सप्ताह में 6 दिन विभिन्न गांवों और सुदूर क्षेत्रों में जाकर प्राथमिक जांच, उपचार, और परामर्श सेवाएं प्रदान करेंगी। अत्याधुनिक उपकरणों से लैस ये यूनिट स्वास्थ्य सेवा के नए मानक स्थापित करेंगी।


---

मुख्यमंत्री ने कहा:

> “दुर्गम क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच सुनिश्चित करने के लिए यह एक प्रभावी पहल है। इससे राज्य के हजारों ग्रामीणों को घर के पास स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकेंगी।”


---

इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, सचिव स्वास्थ्य डॉ. आर. राजेश कुमार, निदेशक डॉ. सुनीता टम्टा सहित हेल्थ सेक्टर के अन्य वरिष्ठ अधिकारी और सीएससी, आरईसी के प्रतिनिधि मौजूद रहे