महरागांव के छात्र मयंक को राष्ट्रीय कुमाउनी लेखन पुरस्कार
रुद्रपुर। राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महरागांव के कक्षा 8 के छात्र मयंक ने कुमाउनी साहित्य में बड़ा मुकाम हासिल किया है। प्रतिष्ठित कुमाउनी साहित्यिक पत्रिका ‘पहरू’ द्वारा
रुद्रपुर। राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महरागांव के कक्षा 8 के छात्र मयंक ने कुमाउनी साहित्य में बड़ा मुकाम हासिल किया है। प्रतिष्ठित कुमाउनी साहित्यिक पत्रिका ‘पहरू’ द्वारा आयोजित तारा जोशी स्मृति राष्ट्रीय बाल लेखन प्रतियोगिता में मयंक की कहानी का चयन हुआ है। यह सम्मान उन्हें आगामी राष्ट्रीय कुमाउनी लेखन महोत्सव के दौरान प्रदान किया जाएगा।
पत्रिका पहरू, जो अल्मोड़ा से प्रकाशित होकर देश-विदेश में पढ़ी जाती है, हर साल इस तीन दिवसीय महोत्सव का आयोजन करती है। इस वर्ष यह कार्यक्रम 7 से 9 नवंबर तक रुद्रपुर में आयोजित हो रहा है। मयंक को मौके पर प्रशस्ति पत्र और नगद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
विद्यालय के नोडल शिक्षक डॉ. प्रदीप उपाध्याय के निर्देशन में विद्यार्थियों ने लगातार राष्ट्रीय कुमाउनी सम्मेलन में अपनी रचनात्मक प्रतिभा दिखाते हुए पहचान बनाई है। साथ ही इस विद्यालय के बच्चों की रचनाएं अल्मोड़ा की सुप्रसिद्ध बाल पत्रिका ‘बाल प्रहरी’ में भी नियमित रूप से प्रकाशित होती रही हैं।
मयंक की इस उपलब्धि पर विद्यालय परिवार, अभिभावकों एवं क्षेत्र की कई संस्थाओं ने खुशी व्यक्त करते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं।


News Desk 

