रूह ऋषि: छोटे से गाँव से ग्लैमर की दुनिया तक का सफर
पठानकोट जिले के छोटे से गाँव गड़मल से निकलकर ग्लैमर की दुनिया में अपनी पहचान बनाने वाली रूह ऋषि आज युवाओं के लिए प्रेरणा बन चुकी हैं।
प्रदीप फुटेला
पठानकोट जिले के छोटे से गाँव गड़मल से निकलकर ग्लैमर की दुनिया में अपनी पहचान बनाने वाली रूह ऋषि आज युवाओं के लिए प्रेरणा बन चुकी हैं। एक मध्यमवर्गीय पंजाबी परिवार में जन्मी रूह ऋषि ने सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल से 12वीं तक की शिक्षा प्राप्त की और फिर गुरु नानक देव विश्वविद्यालय, अमृतसर से अपनी ग्रेजुएशन पूरी की।
सिर्फ 22 वर्ष की उम्र में विवाह होने के बाद भी रूह का “कुछ अलग करने” का सपना खत्म नहीं हुआ। वे कहती हैं— “मुझे एक्टिंग का शौक बचपन से था, लेकिन जल्दी शादी हो जाने की वजह से अपने लिए कुछ कर नहीं सकी।”
एक दिन इंस्टाग्राम पर स्क्रॉल करते हुए उनकी नज़र एक ब्यूटी पेजेंट के विज्ञापन पर पड़ी। उन्होंने बिना देर किए फॉर्म भरा और ऑडिशन भी दिया। किस्मत ने साथ दिया— उनका चयन हो गया। लेकिन ऊँची ग्रूमिंग फीस के कारण उन्हें प्रतियोगिता बीच में ही छोड़नी पड़ी। वह पल उनके लिए कठिन था, पर उन्होंने हार नहीं मानी।
इसी दौरान ‘ओढ़नी ब्रांड’ ने इंस्टाग्राम पर एक ऑनलाइन प्रतियोगिता की घोषणा की। रूह ने इसमें भाग लिया और अपनी मेहनत व आत्मविश्वास से प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके बाद उन्होंने कई फैशन शो, इवेंट्स और प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया और धीरे-धीरे मॉडलिंग की दुनिया में अपनी पहचान बनाई।
रूह ऋषि बताती हैं कि उनके इस सफर में सबसे बड़ा साथ उनके पति देव का रहा — “दुनिया क्या कहेगी, इसकी परवाह किए बिना उन्होंने हर कदम पर मेरा साथ दिया। अगर वे न होते तो शायद मैं आज यहाँ तक नहीं पहुँच पाती।”
आज रूह ऋषि मॉडलिंग के क्षेत्र में लगातार आगे बढ़ रही हैं और कई फैशन इवेंट्स और ब्रांड शूट्स का हिस्सा बन चुकी हैं। उनका लक्ष्य है कि आने वाले समय में वह नेशनल लेवल ब्यूटी पेजेंट्स में अपनी जगह बनाएँ और पंजाब की मिट्टी का नाम रोशन करें।


News Desk 

