कीर्ति सक्सेना बनीं मिसेज मालवा, इंदौर में हुआ मालवा फैशन शो सीजन 8 का आयोजन

प्रदीप फुटेला इंदौर में आयोजित मालवा फैशन शो सीजन-8 में कीर्ति सक्सेना ने मिसेज मालवा का खिताब जीतकर सबका दिल जीत लिया। इस भव्य आयोजन में प्रदेश भर से 12 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जो चार श्रेणियों – मिस, मिसेज, किड्स और मेल मॉडल – में रैंप पर उतरे। उन्होंने अपनी कला, आत्मविश्वास और प्रस्तुति कौशल से दर्शकों को आकर्षित किया। शो में मुख्य निर्णायक मंडल में बॉलीवुड अभिनेता रवि गोसाई (फिल्म 'माचिस' फेम), आचार्य प्रदीप मिश्रा, रविंद्र माथुर और चंदन मगरोला शामिल रहे। इन विशेषज्ञों ने प्रतिभागियों की प्रस्तुति को बारीकी से परखा और उनके आत्मविश्वास व परफॉर्मेंस स्किल को प्राथमिकता दी। इस सीजन में मिस्टर मालवा का खिताब सुधांशु सोनी, मिस मालवा का ताज मानसी जैन और मिसेज मालवा का खिताब कीर्ति सक्सेना के सिर सजा। शो में एंकरिंग की जिम्मेदारी सतीश पांडे और कीर्ति उपमन्यु ने संभाली। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के पीछे प्रिया और अमन ग्रेवाल की अहम भूमिका रही। आयोजकों ने बताया कि मालवा फैशन शो का अगला सीजन गोवा में आयोजित किया जाएगा, जिसमें राष्ट्रीय स्तर के मॉडल्स को शामिल करने की योजना है। फैशन शो ने न केवल मॉडल्स को मंच प्रदान किया बल्कि नए चेहरों को भी सामने लाकर क्षेत्रीय प्रतिभाओं को नई पहचान दी है।

कीर्ति सक्सेना बनीं मिसेज मालवा, इंदौर में हुआ मालवा फैशन शो सीजन 8 का आयोजन